Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में अब होटल और सिनेमाघर केवल 33 फीसदी क्षमता में चलेंगे, कार्यक्रम के लिए लेनी होगी कलेक्टर से इजाजत
Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव ने सभी अधिकारीयों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग लेकर कोरोना के ताजा हालात से निपटने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमीक्रोन वैरिएंट के संक्रमण की संभावनाओं के बीच मुख्य सचिव अमिताभ जैन एक बैठक की. इसमें उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए, वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में प्रदेश के सभी संभाग आयुक्त, कलेक्टर औऱ सीएमएचओ से चर्चा की. इस मीटिंग में उन्होंने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर चिंता जताई और सभी अधिकारियों को इसके रोक्ताम और बचाव को लेकर जरुरी दिशा-निर्देश दिए.
बैठक में मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों से अपने अपने अधिकार क्षेत्र में मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना गाईड लाईन के सभी नियमों का पालन कराने के सख्ती से निर्देश दिए हैं. उसके अलावा मुख्य सचिव ने कहा है कि सार्वजनिक स्थलों, सिनेमा घरों और होटल में 33 फीसदी लोगों को ही अनुमति देने का आदेश दिया. वहीं अब प्रदेश में किसी भी जरूरी किसी भी आयोजन या कार्यक्रम के लिए जिला कलेक्टर से अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है.
प्रदेश में तेजी से फैल रहा है कोरोना
छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है. गुरुवार को जहां प्रदेश में 150 मामले सामने आए थे. जबकि नए साल की पूर्व संध्या में जारी में डिकल बुलेटिन के मुताबिक 31 दिसंबर को एक ही दिन में कोरोना के 190 मामले सामने आयें हैं. तेज़ी से बढ़ते संक्रमण के मामलों ने जहां प्रदेश सरकार औऱ स्वास्थ महकमें के पेशानी की शिकन बढ़ गयी तो वहीं आम लोगों में कोरोना को लेकर दहशत बढ़ा दी है. पूरे प्रदेश में बीते 48 घंटे में जिस तरह से कोरोना के मामलों इजाफा हुआ, इन सब के बीच एक राहत भरी और सकारात्मक बात यह रही है कि प्रदेश के 9 जिलों में फिलहाल कोरोना संक्रमण का कोई मामले सामने नहीं आया है.
कोरोना के जिलेवार आंकड़े
कोविड और ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमितों की संख्या देश में जिस तेज़ी इजाफा हुआ, उससे प्रदेश में कोरोना के तीसरी लहर की संभावना को बल मिला है. छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनो में 340 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें से गुरुवार को 150 औऱ अब 31 दिसंबर शुक्रवार को 190 मामले मिलने से प्रदेश में कोरोना संकट गहराने लगा है.
जिलेवार कोरोना के मामलों की बात करें तो प्रदेश की राजधानी रायपुर में 31 दिसंबर को 51 कोरोना के नए मरीज मिले, बिलापुर में 43 मरीज, रायगढ़ जिले में 32 नए मामले सामने आए, तो वहीं कोरबा में 14 मामले, दुर्ग में 11 मामले, जशपुर में 6, जांजगीर चांपा में 5 मामले, राजनांदगांव में 4 मामले, जशपुर, सुकमा, सरगुजा में दो-दो नए मरीजों के मिलने के अलावा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कबीरधाम, धमतरी, बलौदा बाजार, गरियाबंद, कोरिया, बस्तर, दंतेवाडा जिलों में कोरोना के एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं राज्य सरकार द्वारा कोविड के लिए बनाए गए राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, प्रदेश में सात ऐसे लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जो दूसरे राज्यों से प्रदेश में आए हैं.
मुख्य सचिव ने कोरोना को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए की बैठक और दिए यह आदेश
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों औऱ ओमीक्रोन वैरिएंट के संक्रमण की संभावनाओं के बीच ही मुख्य सचिव अमिताभ जैन एक मीटिंग की. जहां मुख्य सचिव ने कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए, वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में प्रदेश के सभी संभाग आयुक्त, कलेक्टर औऱ सीएमएचओ से चर्चा की. इस मीटिंग में उन्होंने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर चिंता जताई और सभी अधिकारियों को इसके रोक्ताम और बचाव को लेकर जरुरी दिशा निर्देश दिए.
इस मीटिंग के दौरान मुख्य सचिव ने सभी अधिकारीयों से अपने अपने अधिकार क्षेत्र में मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना गाईड लाईन के सभी नियमों का पालन कराने के सख्ती से निर्देश दिए है. उसके अलावा मुख्य सचिव ने कहा है कि सार्वजनिक स्थलों, सिनेमा घरों औऱ होटल में 33 प्रतिशत लोगों को ही अनुमति देने का आदेश दिया. वहीं अब प्रदेश में किसी भी जरुरी किसी भी आय़ोजन या कार्यक्रम के लिए जिला कलेक्टर से अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: नक्सलियों ने फिर एक युवक को उतारा मौत के घाट, जानिए क्या है वजह