Chhattisgarh Covid-19 Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना वायरस (Covid-19) के मामलों में तेजी से कमी आ रही है. बीते कुछ सप्ताह में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण दर कम हुई है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 20 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,51,819 हो गई है.

सोमवार को नहीं हुई किसी भी कोरोना मरीज की मौत
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज 10 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 67 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है. राज्य में प्रतिदिन मिलने वाले मरीजों के सक्रमण दर में कमी आ रही है जिससे राज्य में एक्टिव कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है.


Chhattisgarh News: बीजेपी की प्रदेश प्रभारी चार दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंचीं, 2023 के चुनाव को लेकर दिया ये बयान


राज्य में सबसे अधिक केस दुर्ग में मिले हैं
अधिकारियों ने बताया कि आज दुर्ग से तीन, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से एक, बिलासपुर से दो, रायगढ़ से दो, जांजगीर—चांपा से दो, सरगुजा से एक, कोरिया से एक, सूरजपुर से एक, बस्तर से दो और बीजापुर से चार मामले सामने आये. छत्तीसगढ़ में अब तक 11,51,819 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,37,505 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 280 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 14,034 लोगों की मौत हुई है.


यह भी पढ़ें-


Chhattisgarh IT Raid: 9 मार्च से कई जिलों में जारी है IT की दबिश, कारोबारियों के रिकॉर्ड बुक में हेरफेर का शक