Chhattisgarh Covid-19 Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना के मामले लगतार कम होते जा रहे हैं पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Covid-19) से 216 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या 11,50,539 हो गई.



राज्य में हुई है एक मरीज की मौत
राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को 34 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई वहीं 281 लोगों ने घरों में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है. रायपुर से 37 नए मामले सामने आए हैं जबकि बेमेतरा से 35, बिलासपुर से 30, बलरामपुर से 12 मामले आए हैं अन्य मामले शेष जिलों के हैं. छत्तीसगढ़ में अब तक 11,50,539 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,34,554 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 1961 मरीज उपचाराधीन हैं वहीं राज्य में वायरस से संक्रमित 14,024 लोगों की मौत हुई है.


Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसी छत्तीसगढ़ की दीप्ति ने परिजनों को दी सांत्वना, कहा- 'टेंशन मत लो, हम ठीक हैं'


सबसे अधिक केस राजधानी रायपुर में
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार शुक्रवार को रायपुर में 37 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद बेमेतरा में 35, बिलासपुर में 30, बलरामपुर में 12, राजनांदगांव में 9, रायगढ़ में 8, सरगुजा में 7, कोरिया में 6, दुर्ग में 5 और कोरबा में 4, कोरोना मामले मिले हैं. आपको बता दें कि शुक्रवार को 24,333 नमूनों की जांच की गई. जिनमें से 216 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए वही अब तक छत्तीसगढ़ में 1,70,52,314 लोगों का कोरोना परीक्षण हो चुका है. दैनिक मामलों में प्रति 100 नमूनों में पॉजिटिव दर 0.89 फीसदी रही.


यह भी पढ़ें-


Chhattisgarh Board Exam: छत्तीसगढ़ में बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे छात्रों को बड़ी राहत, असाइनमेंट को लेकर जारी हुआ ये आदेश