Chhattisgarh Covid-19 Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Covid-19) से 233 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 11,50,323 हो गई है.

राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या है दो हजार से अधिक
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज 30 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 430 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है. गुरुवार को संक्रमण के 233 नए मामले आए हैं जिनमें राजधानी रायपुर के 53 मामले शामिल हैं. छत्तीसगढ़ में अबतक 11,34,239 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 2061 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 14,023 लोगों की मौत हुई है.


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ या सस्ता, एक क्लिक में यहां करें चेक



सबसे अधिक केस राजधानी रायपुर में
कोरोना संक्रमण घटते ही प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 233 नए मामले आए जिनमें से 53 मामले राजधानी रायपुर के हैं. अब जिले में 340 सक्रिय मामले हैं. रायगढ़ (Raigarh) में 8 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद दुर्ग (Durg) में 16, बिलासपुर में 15, कोरबा में 5, राजनांदगांव में 8, सुरजपुर में 17, कोरिया में 6, बलौदाबाजार में 38, जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) में 3, कबीरधाम (Kabirdham) में 5, सरगुजा में 5 और जशपुर (Jashpur) में 17 मामले दर्ज किए गए हैं.


यह भी पढ़ें-


Surajpur: जगमोहन के हाथों में है जादू, चंद में मिनटों में हू-ब-हू उतार देते हैं तस्वीर, देखें कुछ खास पेंटिंग्स