छत्तीसगढ़ में कोरोना ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को रिकॉर्ड 24 सौ नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचाना हुई. इसमें नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी शामिल हैं. सबसे अधिक मरीज राजधानी रायपुर में मिले हैं. वहां 752 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं बिलासपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. नए 24 सौ मरीज मिलने के बाद अब अब राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हजार के करीब पहुंच गई है.


एक सप्ताह में 6 हजार से अधिक नए मरीज मिले 


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 48 हजार 832 सैंपलों की जांच हुई. इसमें 24 सौ लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं. इसके बाद प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 4.91 फीसद हो गई है. वहीं गुरुवार को इलाज के बाद 56 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. जिलेवार नए मरीजों की बात करें तो रायपुर में 752, दुर्ग में 314, बिलासपुर में 326, रायगढ़ में 247, कोरबा में 122, जांजगीर चांपा में 126, सरगुजा में 55, कोरिया में 54, सूरजपुर में 27, बलरामपुर में 22, जशपुर में 144, बस्तर में 18, राजनांदगांव में 46, धमतरी में 17, बलोदा बाजार में 17, बालोद में 8, बेमेतरा में 6, कवर्धा में 6, महासमुंद में 9, गरियाबंद में 3, मुंगेली में 16, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 18, कोंडागांव में 3, दंतेवाडा में 3, सुकमा में 13, कांकेर में 17 और नारायणपुर 1 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.


Corona Cases Update: जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 349 नए मामले दर्ज, पिछले 24 घंटे में 3 मरीजों की हुई मौत


छत्तीसगढ़ में 10 जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में नए मरीजों की पहचाना हो रही है. इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ गई है. सर्वाधिक एक्टिव मरीज राजधानी रायपुर में 2080 तक पहुंच गई है. दुर्ग में 726, बिलासपुर में 1086, रायगढ़ में 868, कोरबा में 427, जांजगीर में चांपा 302, सरगुजा में 136, कोरिया में 164, सूरजपुर में 122 और जशपुर में 295 एक्टिव मरीज हैं. अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हजार 905 हो गई है.


राजधानी रायपुर में पॉजिटीविटी दर 11.17 फीसदी हुई


राज्य के 9 जिलों में पॉजिटीविटी दर 4 फीसद से अधिक है, इसमें सबसे अधिक राजधानी रायपुर में है. दरअसल गुरुवार को राजधानी में 6 हजार 733 सैंपल की जांच में 752 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले की पॉजिटिविटी दर 11.17 फीसदी तक पहुंच गया है. 


Raipur News: रायपुर एम्स में हुआ कोरोना विस्फोट, जानें- कितने डॉ. और छात्र हुए पॉजिटिव?


नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक दूसरी बार कोरोना पॉजीटिव


छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने खुद ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. इससे पहले कौशिक कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना पॉजीटिव हुए थे. वहीं चिंता के बात यह है रिपोर्ट पॉजिटिव होने के दो दिन पहले वो विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और विधानसभा के अधिकारियों के विधानसभा के कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए थे.