Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में सोमवार को मिले 264 नए कोरोना मामले, एक मरीज की हुई मौत
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 264 नए मामले सामने आए है. जबकि एक मरीज की मौत हो गई है. सबसे अधिक केस राजधानी रायपुर में है जहां 38 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
Chhattisgarh Covid-19 Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Covid-19) से 264 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज्य में सोमवार तक कोविड-19 के कुल मामले 11,49,666 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज 105 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 675 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की.
राजधानी में मिले है 38 मामले
राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है. अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 264 नए मामले आए हैं जिनमें रायपुर के 38 मामले शामिल हैं. राज्य में 11,32,757 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में 2887 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 14,022 लोगों की मौत हुई है.छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 28 हजार 858 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें औसत पॉजिटिविटी दर 0.91 प्रतिशत है.
संक्रमण दर में आ रही है कमी
प्रदेश में बीते सप्ताह के मुकाबले पॉजिटिव दर में लगातार कमी आ रही है. जिलों में पॉजिटिविटी दर लगातार कम होती जा रही है. सुकमा 0.09 प्रतिशत, गरियाबंद 0.28 प्रतिशत, बस्तर 0.75 प्रतिशत, बालोद 0.78 प्रतिशत,दंतेवाड़ा में 0.83 प्रतिशत इन जिलों में संक्रमण दर औसत दर 1.01 से 2.0 के मध्य रही.राजनांदगांव 1.01 प्रतिशत, रायगढ़ में 1.09 प्रतिशत बिलासपुर में 1.32 प्रतिशत, बीजापुर में 1.42 प्रतिशत मुंगेली 1.46 प्रतिशत, कबीरधाम 1.73 प्रतिशत, बलौदाबाजार 1.79 प्रतिशत रायपुर में 1.91 प्रतिशत कांकेर 1.96 प्रतिशत रहा है.
यह भी पढ़ें-