Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटें में मिले 3,841 नए कोरोना संक्रमित, 11 मरीजों की गई जान
Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे कोरोना के 3,841 नए मरीज मिले हैं. जबकि 11 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. ठीक होने वालों की संख्या अधिक है.
Chhattisgarh Corona News: देश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस तीन लाख से ज्यादे आ रहे है. देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पिछले एक सप्ताह से एक ही गति में जारी है. पिछले सप्ताह में रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या 5 से 6 हजार के मध्य रह रही थी. राज्य के लोगों के लिए राहत की बात यह है कि कोरोना के बढ़ने के बाद भी कोरोना से लोगो के मौत का आंकड़ा बढ़ नहीं रहा है.
कोरोना के मामलों में आ रही है कमी
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,841 नए मामले सामने आए जिसके बाद रविवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,95,709 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में महामारी से 11 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 13,727 हो गई है. उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमण की दर 14.03 प्रतिशत है. कोरोना की रफ्तार के कम होने के साथ ही संक्रमण दर में भी कमी आएगी.
कोरोना से ठिक होने वालों की संख्या अधिक
अधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अभी कोविड-19 के 31,990 मरीज उपचाराधीन हैं. उन्होंने बताया कि रायपुर जिले में संक्रमण के 1,018 नए मामले सामने आए. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य में राहत इस बात की है कि कोरोना से ठीक होने का आंकड़ा में पिछले सप्ताह में 5 से 6 हजार के ही मध्य था.
यह भी पढ़ें-