Chhattisgarh Covid-19 Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण की दर में तेजी से कमी आ रही है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Covid-19) से 35 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक Covid-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,51,784 हो गई है.

शनिवार को दस लोगों हुए कोरोना संक्रमण से मुक्त
राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज 10 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 73 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस (Covid-19)से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.


By-Elections 2022: छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, EC ने दी ये जानकारी


सबसे अधिक केस राजधानी रायपुर में
अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 35 नए मामले आए हैं. इनमें रायपुर से नौ, दुर्ग से एक, राजनांदगांव से एक, बालोद से एक, बेमेतरा से दो, बलौदाबाजार से दो, बिलासपुर से एक, कोरबा से दो, सरगुजा से एक, कोरिया से तीन, सूरजपुर से दो, बलरामपुर से एक, जशपुर से तीन, बस्तर से एक, कोंडागांव से तीन और कांकेर से दो मामले हैं.

14 से अधिक लोगों की हो चुकी है मौत
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,51,784 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,37,376 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 374 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 14,034 लोगों की मौत हुई है.


यह भी पढ़ें-


Khairagarh Assembly News: खैरागढ़ विधानसभा में उप चुनाव के लिए तारीखों का एलान, 12 अप्रैल को मतदान और 16 अप्रैल को मतगणना