Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में 35 नए कोरोना केस सामने आये, जानें किस जिले में मिले कितने मामले?
Raipur Corona Cases: छत्तीसगढ़ में 1479 सैंपल की जांच हुई है. इसमें 35 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश के 11 जिलों से कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

Chhattisgarh Corona Cases: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ में ताजा मामलों की बात करें तो 35 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. बीते कुछ महीनों में पहली बार एक दिन में इतने केस एक साथ सामने आये हैं. इसलिए छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कोरोना की एंट्री से खतरे की घंटी बज गई है. इसलिए एक बार फिर सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है.
छत्तीसगढ़ में 35 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
दरअसल शनिवार में छत्तीसगढ़ में 1479 सैम्पलों की जांच हुई है. इसमें 35 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसमें प्रदेश में 11 जिलों से कोरोना संक्रमित मामले सामने आये हैं और बाकि के जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है. बता दें कि 1 अप्रैल को बेमेतरा से 01-01, जांजगीर-चांपा, जशपुर, राजनांदगांव और कांकेर से 02-02, दुर्ग से 03, कोण्डागांव और बिलासपुर से 04-04, धमतरी से 05, रायपुर से 09 कोरोना संक्रमित पाए गए है. वहीं शनिवार को प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 2.37 प्रतिशत रही है.
इन जिलों में बढ़े कोरोना केस
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में रोजाना कोरोना के एक्टिव मरीज मिल रहे है. स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार वर्तमान में दुर्ग जिले में 14 एक्टिव मरीज है. इसके अलावा राजनांदगांव 4, बेमेतरा 3,रायपुर 32, धमतरी 6, बिलासपुर 12, कोरबा 2, जांजगीर चांपा 2, सरगुजा 1, कांकेर 5, जशपुर 3, कोंडागांव 4, कुल मिलाकर 91 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं राज्य में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 लाख 77 हजार 926 पॉजिटिव आ चुके हैं.
इसमें से 11 लाख 63 हजार 688 मरीज ठीक हुए हैं. लेकिन कोरोना महामरी से जंग लड़ते हुए 14 हजार 147 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि राहत की बात ये है कि प्रदेश में शनिवार कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई हैं और प्रदेश के 14 जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है.
24 से 1 अप्रैल तक के आंकड़े का विश्लेषण
पिछले 9 दिन में 109 कोरोना पॉजिटिव नए मरीज मिल चुके हैं. 24 मार्च को राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 18 थी वो अब बढ़कर 91 हो गई हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी तेजी से कोरोना पॉजिटिव नए मरीजों की संख्या किस रफ्तार से बढ़ रही है. 1 मार्च की स्थिति में राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या केवल 11 थी. वहीं 26 फरवरी को राज्य में कोई नया केस नहीं मिला था. लेकिन मार्च के आखिरी सप्ताह में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

