Chhattisgarh Corona News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना केस बढ़ने लगे हैं. बीते अप्रैल और मई महीने में जितने कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले उससे आधे से अधिक मरीज जून के केवल 13 दिन में ही सामने आ चुके हैं. वहीं सोमवार को एक दिन में 43 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये सभी मरीज केवल 12 जिलों से सामने आए हैं. इसके बाद से छत्तीसगढ़ में फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है.


 जून के 13 दिनों में ही मिले 201 मरीज 


दरअसल अप्रैल और मई महीने में 320 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. लेकिन जून के 14 दिन में 200 से अधिक संक्रमितों की पहचान हुई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि केवल 14 दिन में ही संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है. इसमें से सर्वाधिक एक्टिव मरीजों की संख्या तो राजधानी रायपुर से सामने आ रही है. राज्य में सोमवार को 3677 लोगों की जांच की गई है. इसमें से 43 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 


आंकड़ों से जानिए कैसे बढ़ रहे मामले?


पिछले कुछ महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो अप्रैल और मई महीने में कोरोना के मामले काफी कम थे. एक्टिव मरीजों की  संख्या 50 से अधिक नहीं हुए. लेकिन अब जून के पहले तारीख से हो संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. बता दें कि 1 अप्रैल को राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या  11 लाख 52 हजार 148 रही है. इसके बाद 13 जून तक ये संख्या बढ़कर 11 लाख 52 हजार 679 हो गई है. इसमें से 201 मरीज केवल बीते 13 दिन में ही सामने आए हैं.


रायपुर बना हॉट स्पॉट 


जून में लगातार रायपुर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. 13 जून के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पूरे प्रदेश में सर्वाधिक एक्टिव मरीज रायपुर में हैं. रायपुर में 65 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं. दुर्ग 17, बिलासपुर 25 और सरगुजा 13 हैं. इसके साथ अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 167 हो गई है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे की बात करें तो दुर्ग  जिले में 5, बेमेतरा 3, कबीरधाम 2, रायपुर 18, बिलासपुर 3, सरगुजा 5, बलरामपुर बस्तर और जशपुर में 1 -1 नए मरीजों की पहचान हुई है. 


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: सरगुजा में सरकार पर गरजे धरमलाल कौशिक, कहा- 'शांति का टापू छत्तीसगढ़, अपराधगढ़ बन रहा'


Ambikapur News: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने साधा बघेल सरकार पर निशाना, कहा- 'शांति का टापू बन रहा अपराध का गढ़'