Chhattisgarh Covid-19 Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बुधवार को  Covid-19 के 433 नए मामले आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,47,880 हो गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान चार संक्रमितों की मौत होने से राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 14,016 हो गई.



राज्य में है 4,803 एक्टिव केस
अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में संक्रमण दर (जांचे गए प्रत्येक 10 नमूनों के अनुपात में संक्रमित) गिरकर 1.37 प्रतिशत रह गई है. बीते 24 घंटे के दौरान 46 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई, जबकि 1,107 मरीजों की पृथकवास की अवधि पूरी हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 11,29,061 हो गई है. राज्य में इस समय कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,803 है. उन्होंने बताया कि रविवार को राजधानी रायपुर में सबसे अधिक 63 नए मामले आए.

राज्य में सबसे अधिक केस राजधानी में
आपको बता दें कि राज्य में सबसे अधिक मामले राजधानी रायपुर (Raipur) में आए है जहां पिछले 24 घंटों के दौरान 63 नए मामले सामने आए हैं. जिलों में सक्रिय मरीजों की बात करें तो दुर्ग (Durg0)  में 24,राजनांदगांव में 11,रायपुर में 24, बालोद में 5, बेमेतरा में 18, कबीरधाम में 7, महासमुंद में 9, बिलासपूर्ण में 40, रायगढ़ में 11, कोरबा में 15, जांजगीर चांपा में 12, सूरजपुर में 16, जसपुर में 3, बलरामपुर में 34, कोंडागांव में 28, दंतेवाड़ा में 3, नारायणपुर में 13, बीजापुर में 7 नए एक्टिव मरीज मिलें हैं.


यह भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज Petrol-Diesel कितना हुआ महंगा, यहां करें चेक


Sarkari Naukri Alert: झारखंड, बिहार से लेकर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश तक, इन राज्यों में निकली है सरकारी नौकरी, जानें डिटेल्स