Chhattisgarh Corona News: 24 घंटे मिले 465 नए कोरोना मरीज, एक की मौत, दुर्ग-रायपुर फिर बने हॉटस्पॉट
Chattisgarh Corona Cases: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 465 नए मरीज मिले हैं जबकि एक पेशेंट की मौत हो गई है. दुर्ग के बाद राजधानी रायपुर कोरोना के हॉटस्पॉट बताए जा रहे हैं. कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 2,834 हो गई है.
Chattisgarh Corona Report: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना के सक्रिय मरीजों (Corona Active Patients) की संख्या तीन महीने बाद तीन हजार के करीब पहुंच गई है. जुलाई महीने में रोजाना सैकड़ों मरीजों की पहचान हो रही है. पिछले 24 घंटे में 465 नए पॉजिटिव मरीज (Corona Active Patients) मिले हैं और राजधानी रायपुर (Raipur) में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई. अब तक हुए कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 14,047 हो गया है.
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया. 24 घंटे में 13,02 सैंपलों की जांच में 465 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. इसके बाद राज्य में कोरोना की औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 3.58 प्रतिशत हो गई.
दुर्ग और रायपुर में कोरोना के इतने मरीज
नए आंकड़ों के अनुसार एक बार फिर दुर्ग और रायपुर जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. सोमवार को राज्य में सर्वाधिक 81 पॉजिटिव मरीज दुर्ग में और 77 रोगी रायपुर में मिले. इसके बाद दोनों ही जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 500 के पार हो गई है. राहत की बात यह है कि सोमवार को 372 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं.
इन जिलों में मिले इतने मरीज
सोमवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, राज्य के 26 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, कबीरधाम और बीजापुर में एक भी मरीज नहीं मिला. जिलेवार नए मरीजों की बात करें तो बालोद में 18, बेमेतरा में 21, बलौदाबाजार और कोरबा में 22-22, जांजगीर-चांपा में 36, राजनांदगांव में 45, सुकमा, महासमुंद और बिलासपुर में 17-17, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में एक-एक, गरियाबंद में दो, बस्तर और धमतरी में चार-चार, बलरामपुर में सात, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और सूरजपुर में आठ-आठ, कांकेर में नौ, रायगढ़ में 12, सरगुजा और मुंगेली में 15-15, कोरिया में 16 और जशपुर जिले में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
इन जिलों में इतने सक्रिय मरीज
सोमवार को मिले नए कोरोना मरीजों के बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 2,834 हो गई. जिलेवार एक्टिव मरीजों की बात करें तो दुर्ग में 526, राजनांदगांव में 286, बालोद में 115, बेमेतरा में 140, रायपुर में 519, बलौदाबाजार में 130, बिलासपुर में 152, रायगढ़ में 102, कोरबा में 138 और जांजगीर-चांपा जिले में 133 कोरोना के मरीजों का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- Surajpur News: सीएमएचओ के निरीक्षण में गायब मिले स्वास्थ्य विभाग के छह कर्मचारी, कारण बताओ नोटिस जारी