Chhattisgarh Corona News: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. प्रदेश में बुधवार को कुल 491 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. इनमें से प्रदेश के 6 जिलों में 1 से 20 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही है. रायपुर में बुधवार को सबसे ज्यादा 89 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं दुर्ग से 88 मरीजों की पहचान हुई है. प्रदेश की औसत पॉजिटिव दर 4.34 प्रतिशत पहुंच गई है. वहीं वर्तमान में 3809 एक्टिव मरीज प्रदेश है.
रायपुर, दुर्ग संभाग में लगातार बढ़ रहे मरीज
स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 11 हजार 312 लोगों के सैंपल की जांच हुई और इन सैंपलो में 491 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं एक मरीजी की मौत भी हो गई है, सबसे ज्यादा प्रकोप रायपुर और दुर्ग शहर में देखने को मिल रहा है ,लगातार दोनों ही जिले में 80 से अधिक मरीजों की मिलने की पुष्टि हो रही है.
वहीं कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों का कुछ खास पालन नहीं हो रहा है ,जिस वजह से बरसात के मौसम में लगातार लोगों की तबीयत बिगड़ रही है और जांच के दौरान उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इनमें से अधिकांश मरीजों के सामान्य लक्षण बता रहे हैं, लेकिन वही हर दिन हो रहे प्रदेश में एक- एक मौत से विभाग की भी चिंता बढ़ी हुई है, फिलहाल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सभी जिलों के प्रशासन की टीम नियमों का पालन करने के लिए आम जनता से लगातार अपील कर रही है.
इसे भी पढ़ें: