Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में पांच हजार से अधिक केस, 5808 लोगों ने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी की
Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार पर लगाम नहीं लग रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 5029 नए मामले सामने आए और आठ लोगों की मौत हो गई.
Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार पर लगाम नहीं लग रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 5029 नए मामले सामने आए और आठ लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आज जानकारी दी कि 193 और लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. वहीं 5808 लोगों ने घर में आइसोलेशन की अवधि पूरी की.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में संक्रमण से आठ मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में संक्रमण से अब तक कुल 13,705 लोगों की जान जा चुकी है.
नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10,86,207
अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 10,86,207 हो गई है. रायपुर से 1183, दुर्ग से 712, राजनांदगांव से 278, बालोद से 113 मामले कोरोना के उजागर हुए. बस्तर में 185, कोंडागांव में 136, दंतेवाड़ा में 40 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. बाकी मामले अन्य जिलों से आए हैं.
अधिकारियों के मुताबिक राज्य में अब तक 10,41,746 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. फिलहाल 30,756 मरीजों का इलाज चल रहा है. राहत की बात ये है कि छत्तीसगढ़ में संक्रमण दर के मुकाबले रिकवरी दर बढ़ रही है. लोग रोजाना बड़ी संख्या में स्वस्थ हो रहे हैं.
टीकाकरण के मोर्चे पर भी छत्तीसगढ़ पहले डोज में 100 फीसद पूरा करने को है. 18 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के 99 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है. 18 वर्ष से अधिक के एक करोड़ 94 लाख सात हजार 335 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. वहीं एक करोड़ 33 लाख 41 हजार 649 नागरिकों ने दोनों डोज लगवा लिए हैं.
क्या रैलियों पर जारी रहेगा प्रतिबंध? EC कल लेगा फैसला, जानें- चुनावी राज्यों में कोरोना का हाल