Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. तीसरी लहर के बाद पहली बार कोरोना संक्रमण दर 5 प्रतिशत से अधिक हुआ है. वहीं सोमवार को 543 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है और बालोद जिले में एक पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है. इसके साथ कुल मौत का आंकड़ा 14 हजार 58 हो गया है. इसके अलावा राज्य में एक्टिव मरीजों की बात करें तो आंकड़ा 3 हजार 890 हो गया है. हालांकि राहत की बात ये है कि सोमवार को 465 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.


छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ


दरअसल सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश भर में हुए 10 हजार 449 सैंपलों की जांच में 543 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 5.20 प्रतिशत हो गई है. सोमवार को 27 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें दुर्ग में सर्वाधिक 105 और रायपुर में 82 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.


वहीं अन्य जिलों की बात करें तो बिलासपुर से 24, महासमुंद से 26, बेमेतरा से 30 जशपुर से 33, राजनांदगांव से 40, कोरबा से 49, बीजापुर, गरियाबंद और नारायणपुर से 01-01, सुकमा, कोंडागांव, बलरामपुर, कबीरधाम और सूरजपुर से 03-03, मुंगेली से 05, कोरिया और बस्तर से 06-06, गौरेला- पेंड्रा - मरवाही से 08, बलौदाबाजार से 11, धमतरी से 12, कांकेर और रायगढ़ से 13-13, जांजगीर-चांपा से 18, सरगुजा से 21 और बालोद से 23 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.


नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ा


छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मामले के साथ कोरोना से मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. जुलाई महीने में अबतक 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो चुकी है. इसमें सर्वाधिक मौत राजधानी रायपुर में हो रही है.


पिछले 4 दिनों से लगातार एक- एक मरीजों का आंकड़ा सामने आ रहा है. वहीं एक्टिव जिलेवार एक्टिव मरीजों की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक एक्टिव मरीज राजधानी रायपुर में 614 है. इसी तरह दुर्ग में 541, राजनांदगांव 415,बालोद 162,बेमेतरा 184, बलौदा बाजार 177,महासमुंद 166,बिलासपुर 194,रायगढ़201,कोरबा 294,जांजगीर चांपा 180,सरगुजा 114 और जशपुर जिले में 107 एक्टिव मरीज है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ता और आवास भत्ता बढ़ाने की मांग, सड़कों पर उतरे इतने लाख कर्मचारी


Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल नए रेट हुए अपडेट, जानिए-दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में आज 1 लीटर तेल की कीमत क्या है ?