Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 87 नए कोरोना मामले, एक मरीज की हुई मौत
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 87 मिले नए मामले जबकि एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई है. अभी तक राज्य में कोरोना से 14 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
Chhattisgarh Covid-19 Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Covid-19) से और 87 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक Covid-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,50,894 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
17 मरीज हुए हैं संक्रमण से मुक्त
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज 17 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 377 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है.
Maitri Bagh Zoo: भिलाई में फिर सुनाई देगी शेर की दहाड़! मैत्री बाग चिड़ियाघर में कल से लौटेगी रौनक
सबसे अधिक केस राजधानी रायपुर में
अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 87 नए मामले आए हैं. इनमें रायपुर से 10, दुर्ग से आठ, राजनांदगांव से चार, बालोद से एक, बेमेतरा से तीन, कबीरधाम से पांच, धमतरी से नौ, बलौदाबाजार से एक, बिलासपुर से चार, रायगढ़ से एक, कोरबा से सात, मुंगेली से तीन, गौरेला—पेंड्रा—मरवाही से दो, सरगुजा से तीन, कोरिया से पांच, सूरजपुर से सात, बलरामपुर से पांच, जशपुर से दो, बस्तर से दो, कोंडागांव से एक, कांकेर से तीन और बीजापुर से एक मामला आया है.
राज्य में 14 हजार से अधिक मरीजों की हो चुकी है मौत
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,50,894 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,35,469 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 1397 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 14,028 लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें-