Chhattisgarh Corona: चीन में एक बार फिर कोरोना ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है जिसको लेकर भारत सरकार की अलर्ट मोड पर है. भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नमूने टेस्ट के लिए भेजने की अपील की है. जिससे कि कोरोना के नए वेरिएंट का पता लगाया जा सके. लेकिन हम छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में राहत भरी खबर सामने आई है.
छत्तीसगढ़ में कई महीनों बाद एक भी कोरोना के नए मरीज नहीं मिले हैं. वहीं अब छत्तीसगढ़ में एक भी कोरोना के एक्टिव मरीज नहीं है. न ही किसी की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में पॉजिविटी दर शून्य है.
छत्तीसगढ़ में अब एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं
छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 20 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में एक भी कोरोना के नए मरीज नहीं मिले हैं और ना ही कोरोना से किसी की मौत हुई है. इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ में अब कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज एक्टिव नहीं है. मतलब छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी दर शून्य है. ऐसा कई महीने बाद पहली बार हुआ है कि छत्तीसगढ़ में एक भी नए कोरोना के मरीज नहीं मिले हैं और न ही कोरोना से किसी की मौत हुई है.
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने ट्वीट कर दी ये जानकारी
पड़ोसी देश चीन में बढ़ते कोरोना को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट मोड पर है. भारत के स्वास्थ्य विभाग में सभी राज्यों को चिट्ठी लेकर कोरोना टेस्ट के नमूने की जांच करने को कहा गया है. लेकिन छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए कोरोना से राहत भरी खबर है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि "समस्त प्रदेशवासियों को संतोष के साथ सूचित करना चाहूंगा कि, कल के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट ने राज्य में "एक भी सक्रिय कोविड केस के न होने की पुष्टि की है".
जानिए कोरोना के अब तक छत्तीसगढ़ में कितने मरीज मिले और कितनों की हुई मौत
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 14146 मरीजों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 1281 लोगों की जांच हुई है. जिनमें से कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाया गया है. छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है. जिस तरह से पड़ोसी देश चीन में कोरोना ने जिस तरह से एक बार फिर हाहाकार मचाया है. इसको देखते हुए लोगों को एक बार फिर अलर्ट रहने की जरूरत है.
हालांकि कोरोना को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड़ पर है साथ ही अन्य राज्यों को भी अलर्ट रहने की अपील की है. यूपी सरकार ने कोरोना नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है.
इसे भी पढ़ें: