Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 132 नए मामले सामने आये, इस जिले में हैं सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस
Chhattisgarh Corona News: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 132 नए मामले सामने आए हैं.
Chhattisgarh Covid-19 Update: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 132 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,54,859 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज नौ लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, वहीं 104 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.
इस जिले में हैं सबसे ज्यादा संक्रमित मामले
अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 132 नए मामले आए हैं. इनमें रायपुर से 25, दुर्ग से 14, राजनांदगांव से पांच, बालोद से पांच, बेमेतरा से पांच, कबीरधाम से आठ, बलौदा बाजार से सात, महासमुंद से दो, बिलासपुर से 19, रायगढ़ से एक, कोरबा से तीन, जांजगीर-चांपा से नौ, मुंगेली से तीन, सरगुजा से 16, बलरामपुर से छह, जशपुर से दो और बस्तर से दो मामले हैं.
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,54,859 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,39,781 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 1040 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 14,038 लोगों की मौत हुई है.
Kanker News: कांकेर के अधिकतर सरकारी स्कूलों के भवन जर्जर, सालों से नहीं मिली मरम्मत की राशि
दूसरे राज्य से आने वाले लोगों का होगा कोरोना टेस्ट
बता दें कि वहीं अब पड़ोसी राज्य से बस्तर आने वाले सभी राहगीरों की कोरोना जांच अनिवार्य होगी और बिना कोविड जांच के जिले में प्रवेश निषेध है. खासकर बस्तर जिला सुकमा जिला, बीजापुर और कांकेर जिले के सीमावर्ती इलाकों में कोविड जांच के लिए टीम को तैनात कर दिया गया है.