Chhattisgarh Covid-19 Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में रविवार को Covid-19 के 205 नए मामले आए हैं. जिन्हें मिलाकर राज्य में महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,49,402 हो गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई और राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 14,021 बनी रही.
प्रदेश में संक्रमण दर है 1.42
अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में संक्रमण दर 1.42 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे के दौरान 17 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई, जबकि 323 मरीजों की पृथकवास की अवधि पूरी हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 11,31,977 हो गई है. राज्य में इस समय कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3403 है. उन्होंने बताया कि रविवार को धमतरी में 25 नए मामले आए हैं.
पिछले दो दिनों से नहीं हुई है एक भी मरीज की मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर है. राज्य में मृत्यु दर हर रोज नीचे जा रहा है बाते दिन रविवार और शनिवार को प्रदेश में एक भी मरीज की मौत कोरोना संक्रमण के कारण नहीं हुई है. आपको बता दें कि इससे पहले 3 जनवरी को मृतकों की संख्या शून्य रही थी. हालांकि उस दिन 27 हजार 646 लोगों की जांच में 1942 संक्रमित मिले थे. शुक्रवार को भी प्रदेश के केवल दो जिलों में कोरोना संक्रमितों की मौत की जानकारी सामने आई थी. जिसमें दुर्ग और बलौदाबाजार में एक- एक मौत हुई थी.
यह भी पढ़ें-