Chhattisgarh Corona Cases: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कोरोना मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना की रफ्तार को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. छत्तीसगढ़ प्रशासन ने कोरोना की रोकथाम के लिए उचित इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही नई गाइडलाइन भी सरकार की तरफ से जारी की गई है. छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले 24 घंटे में 125 कोरोना के नए मरीजों की पहचान की गई है. जिसमें छत्तीसगढ़ का दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.


गाइडलाइन पालन को लेकर प्रशासन सख्त


छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण पिछले कुछ दिनों में ही तेजी से बढ़ने लगा है. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 125 कोरोना के नए मरीजों की पहचान की गई है. बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. इस गाइडलाइन का पालन करवाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.


प्रदेश में पिछले 4 से 5 दिनों में ही कोरोना मरीजों की संख्या पांच सौ के लगभग पहुंच गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरे राज्य से आने वाले लोगों में संक्रमण ज्यादा है और छत्तीसगढ़ के लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है.


Korba News: कोरबा पुलिस नशे के खिलाफ चला रही अभियान, 45 गांव की लड़कियों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प


पिछले 24 घंटे में कहां कितने मरीज मिले?


छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 125 नए मामले सामने आए हैं. इसमें सबसे ज्यादा दुर्ग में मरीज मिले हैं. दुर्ग की बात करें तो दुर्ग में पिछले 24 घंटों में 28 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. वहीं राजधानी रायपुर में 26 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा बिलासपुर में 8 नए केस मिले हैं. वहीं बेमेतरा और सरगुजा में 9-9 मरीज मिले हैं. हालांकि छत्तीसगढ़ में राहत देने वाली बात यह है कि कोरोना से मौत का सिलसिला थमा हुआ है. इसी के साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 757 हो गई है.


सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन


छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के लिए हवाई अड्डों और अर्न्तराज्यीय बॉर्डर चेक पोस्ट पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के कोविड सैम्पल चेकिंग करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं.


इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार राज्य के सभी हवाई अड्डों पर आने वाले यात्रियों के लिए कोविड सैम्पल चेकिंग किया जाएगा. इसी तरह अन्य राज्यों से अर्न्तराज्यीय बॉर्डर चेक पोस्ट के माध्यम से आने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य जांच टीम तैनात कर कोविड सैम्पल चेकिंग की जाए. छत्तीसगढ़ के सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को इसके लिए पत्र भेजे गए हैं. उनसे कहा गया है वे अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाएं.


Panchayat By-Elections: छत्तीसगढ़ में आज पंचायत उप चुनाव, पंच और सरपंच के इतने पदों के लिए हो रही वोटिंग