Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में घट रहा कोरोना संक्रमण दर, मंगलवार को मिले 51 नए मरीज
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 51 नए मामले सामने आए हैं जबकि राज्य में किसी भी मरीज की मौत कोरोना से नहीं हुई है. राज्य में अब तक 14,033 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.
Chhattisgarh Covid-19 Update: देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी कोरोना वायरस (Covid-19) के मामले घट रहे है और संक्रमण की की दर में भी कमी आ रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 51 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,51,603 हो गई है.
राज्य में मंगलवार को नहीं हुई किसी भी मरीज की कोरोना से मौत
राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज आठ लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 49 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 51 नए मामले आए हैं. इनमें रायपुर से आठ, दुर्ग से पांच, राजनांदगांव से चार, बालोद से एक, बेमेतरा से दो, बिलासपुर से तीन, कोरबा से पांच, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से दो, कोरिया से चार, सूरजपुर से चार, बलरामपुर से पांच, बस्तर से पांच, कांकेर से दो और नारायणपुर से एक मामला है.
राज्य में 14 हजार से अधिक लोगों की हो चुकी है कोरोना से मौत
राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,51,603 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,36,905 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 665 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 14,033 लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें-
ABP News की खबर का हुआ असर, बस्तर के बेघर आदिवासियों की सुध लेने तेलंगाना, आंध्र पहुचीं सर्वे टीम