Chhattisgarh Corona News: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है सोमवार को 4,574 नए कोरोना मरीज मिले हैं जबकि 10 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. इसमें सर्वाधिक मरीज केवल राजधानी रायपुर 1208 मिले है.
प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 12 प्रतिशत से अधिक
दरअसल स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सोमवार को प्रदेश भर में 38 हजार से अधिक सैंपलों की जांच हुई इसमें 4574 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 12.02 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे में दुर्ग में 751 नए मामले सामने आए हैं, इनके अलावा राजनांदगांव 231, धमतरी 105, बिलासपुर 244, रायगढ़ 354, कोरबा 385, जांजगीर चांपा 142,सरगुजा 144,जशपुर 136,कोंडागांव 129,कांकेर 103, नए मामले सामने आए हैं.
राज्य में कोरोना से हो चुकी है 13 से अधिक लोगों की मौत
कोरोना से सोमवार को 10 संक्रमितों की मौत हुई है. जिसमें दुर्ग और बिलासपुर में सर्वाधिक दो लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी तक 13 हजार 664 लोग कोरोना से अपनी जान गवां चुके हैं. इसमें से 64 लोगों की मौत पिछले 17 दिन में हुए है. इसके अलावा राज्य के सर्वाधिक एक्टिव मरीजों वाले जिलों में दुर्ग 3648, राजनांदगांव 1269, रायपुर 8270, बिलासपुर 2208, रायगढ़ 4066, कोरबा 2132, जांजगीर चांपा 2205, जशपुर 1063 और सरगुजा 907 सक्रिय मरीज है. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 31 हजार 960 तक पहुंच गई गई.
तीसरी लहर में 700 बच्चे कोरोना पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ में 15 वर्ष तक के 700 बच्चे कोरोना के चपेट में आ चुके है. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने बताया कि, वैक्सीन की सुविधा नहीं होने की वजह से कोरोना के तीसरी लहर में 700 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं इनमें एक बच्चे को छोड़कर किसी अन्य बच्चे को अस्पताल में जाने की नौबत नहीं आई है. सभी बच्चे घर पर ठीक हो जा रहें हैं जिस बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसकी उम्र एक साल है और वह गंभीर बीमारी से पीड़ित था.
यह भी पढ़ें-
जगदलपुर: पीएम आवास योजना के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, बीजेपी ने FIR दर्ज करने की मांग की