Chhattisgarh Corona Cases: छत्तीसगढ़ में एक बाद फिर से कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हर दिन 100 के करीब नए पॉजिटिव केसों की पुष्टि हो रही है. वर्तमान में राज्य में पॉजिटिविटी रेट 2.06 फीसदी है. रविवार को प्रदेशभर में हुए 4 हजार 412 सैंपलों की जांच में 91 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. गाइडलाइन के अनुसार, सामान्य मरीजों को होम आइसोलेशन में रहकर उपचार करवाना है, जबकि गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.


राहत की बात है कि, छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर घटी है. हालांकि, राज्य के सभी जिलों में स्वास्थ्य अमला जिन लोगों ने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है, उन्हें टीका लगवाने के अपील कर रहा है. वहीं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वालों को बूस्टर डोज भी लगाया जा रहा है. 


रविवार तक के आंकड़े


छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हर दिन शाम कोविड-19 केस की जानकारी देती है. रविवार को जारी कोविड बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 91 नए केस सामने आए हैं. इनमें बस्तर से 13, बालोद और जांजगीर चांपा से 1-1, बेमेतरा से 2, रायगढ़ से 3, राजनांदगांव से 6, कोरबा और बलौदाबजार से 7-7, जशपुर और सरगुजा से 8-8, दुर्ग से 9, बिलासपुर से 12, रायपुर से 26 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.


इसके अलावा शेष अन्य जिले में कोई कोरोना की नहीं मिला है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 1021 एक्टिव केस हैं. बता दें कि, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जैसे शहरों में कोरोना के मामले सबसे अधिक हैं. बड़ा शहर होने की वजह से यहां बाहरी लोगों का आना जाना लगा रहता है. ऐसे में स्वास्थ्य अमला इन तीन दिनों पर विशेष ध्यान से रहा है. बाहर से ट्रेवल करने वालों की जानकारी लेकर उनका टेस्ट करवाया जा रही है.


Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी


छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति


छत्तीसगढ़ प्रदेश में अब तक कुल 1154727 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. इनमें से 1139668 मरीज कोरोना से रिकवर होकर स्वस्थ्य हो चुके हैं. वहीं अब तक कुल 14038 लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा मौतें बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग जिले में हुई हैं. यहां मौत का आंकड़ा हजार पार कर चुका है. वर्तमान में कई राज्यों में फिर से कोरोना केस बढ़ने लगे हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के सभी एयरपोर्ट और सीमाओं पर कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य के सभी संभाग आयुक्तों, कलेक्टरों, रेंज आईजी और पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी कर दिया है.


क्या कहते हैं अम्बिकापुर के स्वास्थ्य अधिकारी?


अम्बिकापुर के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि जो सामान्य मरीज होते हैं, उनका होम आइसोलेशन पर उपचार किया जाता है. वहीं जिन मरीजों को सांस लेने में दिक्कत, या गंभीर होते हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जाता है. उन्होंने आगे बताया कि सरगुजा जिले में हाल ही में कोविड के मामले बढ़े है.


बाल संप्रेक्षण गृह के 7 बच्चे पॉजिटिव मिले है. अभी का वहीं उपचार किया जा रहा है. इसके अलावा डेली 1400 टेस्टिंग का टारगेट रहता है, लगभग 1200 टेस्टिंग कर दिन की जा रही है. फिलहाल, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कोई भी संदिग्ध मिल रहा है, उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.


Bastar Covid Update: बस्तर में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी, सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ी, बिना जांच नो एंट्री