Chhattisgarh Corona Case: छत्तीसगढ़ में कम हुए कोरोना के नए मामले, मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता
Chhattisgarh Corona Case: छत्तीसगढ़ में अब कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है. लेकिन राज्य में कोरोना से हो रही मौतें अभी भी चिंता का विषय बनी हुई हैं. राज्य में रोजाना 7 मरीजों की मौत हो रही है.
Chhattisgarh Corona Case: देश में कोरोना के रोजाना दो लाख से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं. लेकिन इन मामलों में ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं और काफी कम लोगों को ही अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है. वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है. शुक्रवार को एक दिन में 5075 मरीज रिकवर हुए. अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 26 हजार हो गई है. खास बात ये कि तीसरी लहर में एक्टिव मरीजों की संख्या अभी तक 33 हजार के पार नहीं हुई है.
प्रदेश में 3919 नए मामले आए सामने
प्रदेश का रिकवरी रेट काफी अच्छा दिख रहा है. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3919 नए मामले सामने आए. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर घटकर 8.24 प्रतिशत हो चुकी है लेकिन इस बीच कोरोना से मौत के आंकड़े अभी भी चिंता का सबब हैं. पिछले 28 दिनों में 209 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. कोरोना से औसतन रोजाना 7 मरीजों की मौत हो रही है जो कि चिंता का सबब बन रहा है.
मरने वालों ने नहीं लगवाया था कोरोना का टीका
बताया जा रहा है कि प्रदेश में अभी तक जिन लोगों की कोरोना से मौत हुई है. उन लोगों में से ज्यादातर ने कोरोना का टीका नहीं लगवाया था. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से ज्यादातर कोरोना के साथ-साथ किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. बता दें कि प्रदेश में अब हालात पहले से सामान्य हो रहे है.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान में फर्जी डिग्री, डिप्लोमा देने वाले गिरोह का भंडाफोड़, बिहार से जुड़े तार...3 गिरफ्तार