Chhattisgarh Corona Case: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है. जिससे एक बार फिर लोगों को चौथी लहर की आशंका सताने लगी है. छत्तीसगढ़ में पिछले 3 महीनों से कोरोना के संक्रमण दर में बहुत कमी आई थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से एकाएक कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इससे छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना का साया मंडराने लगा है.


पिछले 24 घंटे में मिले 46 कोरोना संक्रमित मरीज


छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 2248 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है, इसमें से 46 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि 20 मरीज ठीक भी हुए हैं. छत्तीसगढ़ में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 432 है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 20 मरीज राजधानी रायपुर में मिले हैं.


अचानक बढ़े कोरोना के मरीज


छत्तीसगढ़ में पिछले 10 से 12 दिनों में पॉजिटिव दर में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 432 हो गई है. छत्तीसगढ़ में एकाएक कोरोना की रफ्तार बढ़ने से फिर एक बार चौथी लहर की आशंका बढ़ती नजर आ रही है. जिस तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है इससे शासन,  प्रशासन सहित लोगों की चिंता बढ़ गई है.


क्या स्कूली बच्चों पर मंडरा रहा है कोरोना का खतरा?


एक तरफ जहां कोरोना की रफ्तार अचानक बढ़ने से लोगों की चिंता बढ़ गई है तो दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में स्कूल भी शुरू हो गए हैं ऐसे में लोगों को दोहरी चिंता सताने लगी है कि कहीं कोरोना स्कूली बच्चों पर ना हावी हो जाए. शासन -प्रशासन को इसके लिए कोई ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है. ताकि दूसरी लहर की तरह छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर न बरपाए.


गाइडलाइन के पालन पर नहीं लोगों का ध्यान


छत्तीसगढ़ शासन ने कोरोना से बचाव के लिए पहले ही आदेश जारी कर दिया है कि लोग अनिवार्य रूप से मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. लेकिन इन दिनों इस निर्देश का पालन होते दिखाई नहीं दे रहा है. लोग न तो मास्क पहन रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. ऐसे में शासन-प्रशासन और लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य हो गया है. ताकि कोरोना वायरस एक - दूसरे में न फैल सके.


इसे भी पढ़ें:


Petrol-Diesel Price Today: आज पेट्रोल-डीजल का कितना चढ़ा या गिरा भाव, जानें- दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में क्या है तेल का रेट


Chhattisgarh News: बस्तर में बढ़ रही तेल की कमी की समस्या, 40 से ज्यादा पंपों पर हुई किल्लत