Chhattisgarh Corona Update : देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से लोग घबराए हुए हैं. ऐसे वक्त में छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. प्रदेश में इस महीने अबतक 300 से ज्यादा संक्रमितों की पहचाना हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में 40 नए कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.
इन जिलों में बढ़ रहे है कोरोना के मरीज
नए मरीजों के मामले में राजधानी रायपुर सबसे आगे है. सक्रिय मरीजों की संख्या रायपुर में 57 तक पहुंच गई है. जिलेवार संक्रमितों की बात करें तो दुर्ग जिले में 46, रायगढ़ 41, कोरबा 36, बिलासपुर 20, धमतरी 14, राजनांदगांव 13, बस्तर 15, बलरामपुर 12 और जशपुर 10 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 352 तक पहुंच गई है.
17 जिलों में नहीं आया नया मामला
पिछले 24 घंटे की बात करें तो छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 25 हजार 999 सैम्पलों की जांच हुई है. इसमें 40 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अनुसार अब प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.15 प्रतिशत है. वहीं राहत की बात ये है कि प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है. प्रदेश के 17 जिलों में गुरुवार को कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है.
10 लाख से ज्यादा हो चुके हैं पॉजिटिव
प्रदेश में गुरुवार को 17 जिलों बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला, पेंड्रा, मरवाही, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, जशपुर, कोंडागांव, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है. वहीं राजनांद गांव, जांजगीर चांपा, सूरजपुर एवं दंतेवाड़ा से 01-01, दुर्ग एवं बस्तर से 02-02 धमतरी एवं बिलासपुर से 03-03 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते अबतक 13 हजार 594 लोगों ने जान गंवाई है. वहीं राज्य में अबतक कुल मरीज 10 लाख 7 हजार 115 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक के पति के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए पूरा मामला
क्या कभी पत्थरों से आवाजें आती सुनी हैं? छत्तीसगढ़ के ठिनठिनी पत्थर की हो रही चर्चा