(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh: सूरजपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग में हलचल, पिछले 5 दिन में सामने आए इतने मरीज
Chhattisgrah Corona Update: प्रशासन ने कोविड से निपटने की तैयारियां पूरी कर ली हैं. स्वास्थ्य केन्द्रों को पर्याप्त मात्रा में दवाइयां दी गई हैं और ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है.
Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर (Surajpur) जिले में लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. पिछले पांच दिनों के भीतर जिले में 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से एलर्ट हो गया है.
प्रशासन द्वारा कोविड से निपटने की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले के सभी प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके. वहीं स्वास्थ्य केन्द्रों को पर्याप्त मात्रा में दवाइयां भी मुहैया करा दी गई हैं.
जिले में मिले 6 कोरोना पॉजिटिव
जिले में 6 पॉजिटिव मरीजों के मिलने से लोगों में एक बार फिर दहशत का माहौल पैदा होने लगा है. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रैंडम सैंपल कलेक्शन और जांच बंद कर दी गई है और लोग भी जांच कराने में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं. मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस सिंह ने बताया कि कोई भी इंफेस्ट इन्फेक्शन जब एक बार आता है तो वह लगातार बना रहता है ऐसे में टीकाकरण संक्रमण के बचाव में सहायक होता है. उन्होंने कोरोना से बचने के लिए लोगों को फिजिकल डिस्टेंस के साथ मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करने की भी सलाह दी.
उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में वायरस को अनुकूल वातावरण मिल जाता है और यह अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर देता है. उन्होंने बताया कि जिले में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है जिनका होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है. एक मरीज स्वस्थ्य हो चुका है और अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या चार रह गई है.
'अभी वैक्सीनेशन बंद, गाइडलाइन का इंतजार'
पूरे प्रदेश में कोरोना के फिर से बढ़ते आंकड़ों को लेकर सरकार के साथ-साथ आम जनमानस भी चिंतित नजर आने लगा है. जिले में कोरोना के वैक्सीनेशन का कार्य फिलहाल बंद है. सीएमएचओ डॉ. आरएस सिंह ने बताया कि अब स्वास्थ्य विभाग की नई गाइडलाइन का इंतजार है, उसी के आधार पर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होगा.
उन्होंने कहा कि अभी भी बड़ी तादाद में जिले के लोगों को बूस्टर डोज लगनी बाकी है. उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में सर्दी और खांसी के वेरिएंट के रूप में कोरोना के मरीज आ रहे हैं. पूरे जिले के स्वास्थ्य महकमे को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गये हैं.
अस्पताल में पहुंच रहे सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज
सूरजपुर जिला अस्पताल में इन दिनों सर्दी, खांसी व बुखार के मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं और अपना उपचार करा रहे हैं. ये सभी लोग लक्षण होने के बावजूद जांच के लिए कोरोना का कोरोना सेंपल देने में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी रैंडम सैंपल कलेक्शन और जांच बंद कर दिए जाने से लोग अपना सैंपल देकर कोरोना जांच कराने में कतरा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग को पुनः रेंडम जांच शुरू करनी चाहिए और सर्दी, खांसी व बुखार जैसे लक्षणों वाले मरीजों की जांच की गति को बढ़ाया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: