Chhattisgarh Corona News: फिर डरा रहा कोरोना! 24 घंटे में तीन मरीजों की गई जान, 258 नए केस
Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना की तीन मरीजों की मौत हो गई, वहीं, 258 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
Chhattisgarh Corona Report: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नए कोरोना से मरीजों (Corona Patients) की मौतों का आंकड़ा बढ़ने लगा है. शनिवार को एक दिन तीन कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Positive Patients) की मौत हो गई. मृतक रायपुर (Raipur), कांकेर (Kanker) और जांजगीर-चांपा (Janjgir–Champa) जिलों के थे. वहीं, पिछले 24 घंटे में 258 नए कोरोना (Coronavirus) संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों (Corona Active Patients) की संख्या 1500 के करीब पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को 10 हजार 187 सैंपलों की जांच में 258 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे प्रदेश में कोरोना की औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 2.53 प्रतिशत हो गई. रायपुर और दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिले हैं. राज्य के 23 जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. राहत की बात यह है कि शनिवार को 163 मरीजों की इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई.
इन जिलों में मिले इतने मरीज
जिलेवार कोरोना संक्रमित नए मरीजों की बात करें तो दुर्ग में 45, रायपुर में 40, बलौदाबाजार में 17, बेमेतरा में 20, राजनांदगांव में 23 और बिलासपुर में 29 नए मरीज मिले है. अन्य जिलों की बात करें तो गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कांकेर और बस्तर में एक-एक, जशपुर और कबीरधाम में तीन-तीन, बलरामपुर में चार, महासमुंद, सूरजपुर, मुंगेली और कोरबा में पांच-पांच, धमतरी में छह, कोरिया और बालोद में सात-सात, सरगुजा में नौ, जांजगीर-चांपा में 10 और रायगढ़ में 11 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 1,455 हो गई है.
यह भी पढ़ें- Bastar News: बस्तर में बारिश का कहर, अगले 24 घंटो के लिए जारी किया गया रेड अलर्ट
इन जगहों पर कोरोना से इतनी मौतें हुई
राज्य में 10 दिनों में सात कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है. इनमें सबसे ज्यादा चार लोगों की मौत राजधानी रायपुर में हुई. वहीं, 30 जून और एक जुलाई को रायपुर में एक-एक कोरोना मरीज की मौत हुई. छह जुलाई को रायगढ़ में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत. सात जुलाई रायपुर में एक और व्यक्ति की मौत हुई. इसके बाद नौ जुलाई को रायपुर, जांजगीर-चांपा और कांकेर में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई. अब तक राज्य में कोरोना से कुल 14,043 लोगों जान गंवा चुके हैं.