Chhattisgarh Corona News: छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने हवाई यात्रियों की संख्या घटा दी है. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में रोजाना आठ से दस फ्लाइट कैंसिल हो रही है. इससे ट्रैवल टूरिज्म एजेंसियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. यात्री अपनी बुकिंग कैंसिल कर रहे हैं. दूसरे राज्य जाने वाले फ्लाइट के लिए यात्री नहीं मिल रहे हैं. तो आधी यात्रियों के साथ फ्लाइट उड़ान भर रही है.


हवाई यात्रियों की संख्या आधी
दरअसल 2022 की शुरुवात के साथ से ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रहे है. इससे लोग हवाई सफर के लिए कतरा रहे हैं. रायपुर एयरपोर्ट से जारी आंकड़े अनुसार जनवरी के पहले सप्ताह में रायपुर एयरपोर्ट से आने जाने वाले यात्रियों की संख्या सात हजार से अधिक थी. लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण और कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन चलते जनवरी के दूसरे सप्ताह में रायपुर एयरपोर्ट से आने जाने वाले यात्रियों की संख्या तीन हजार से भी कम हो गई है.


ट्रैवल एंड टूरिज्म को नुकसान
हवाई सेवा पर कोरोना इफेक्ट से ट्रैवल एंड टूरिज्म एजेंसी वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. रायपुर के व्यास ट्रैवल के प्रमुख कृति व्यास ने बताया कि ओमिक्रॉन वायरस तेजी से फैलने के कारण इंटरनेशनल ट्रैवल पांच से सात प्रतिशत ही रह गई है. अब तो रोज आठ से दस फ्लाइट कैंसिल हो रही है. इसके चलते ट्रैवल एंड टूरिज्म को 70 प्रतिशत नुकसान हुआ है. 


ट्रैवल एजेंसियों को व्यवसाय 
गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो सालों में दो लहर बीत चुके है अब तीसरी लहर का कहर जारी है. पहले लहर में तो ट्रैवल एंड टूरिज्म को भारी नुकसान हुआ. लेकिन दूसरी लहर के बाद दिवाली त्योहार के बाद तीन से चार महीने इंटरनेशनल और घरेलू उड़ान में यात्रियों की संख्या बढ़ गई थी. अब उम्मीद जताई जा रही है की 15 फरवरी के बाद फिर से ट्रैवल एंड टूरिज्म एजेंसियों को पटरी में लौटने की उम्मीद है. कृति व्यास ने बताया कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर 15 फरवरी तक खत्म हो सकता है तो चार महीने का अच्छा सीजन है तो उसका लाभ ट्रैवल एजेंसियों को मिल सकता है.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: दुनियाभर में है छत्तीसगढ़ में बने हर्बल उत्पादों की मांग, फायदे इतने कि बिक्री का बना रहा नया रिकॉर्ड


छत्तीसगढ़: एंटी नक्सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता, दो इनामी नक्सली समेत 5 ढेर, LMG और SLR भी जब्त