Chhattisgarh Coronavirus Cases: गर्मी के साथ अप्रैल महीने में कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मंगलवार को पुनः 15 नए संक्रमित मिलने की पुष्टि की गई. जिससे सरगुजा जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. वहीं सरगुजा संभाग में 38 एक्टिव मरीज हैं. संभाग के बलरामपुर 6, सूरजपुर 4, कोरिया 0 और जशपुर में 4 मरीज हैं. सर्दी, खांसी और बुखार के सामान्य लक्षण होने के कारण डॉक्टरों के द्वारा अधिकांश मरीजों को होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है. इधर शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सैंपल की क्षमता बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. 


अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के पहुंचने वाले मरीजों को सैंपल जांच कराने की सलाह दी जा रही है. हालांकि वर्तमान समय में कोरोना जांच कराने के प्रति लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं. कोरोना के सामान्य लक्षण होने के बाद भी जांच कराने के बजाय अधिकांश मरीज सीधे दवाइयां खरीदकर सेवन कर रहे हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि लोग वायरल फीवर की परंपरागत दवाओं के सेवन से स्वस्थ्य भी हो रहे हैं. तीन से चार दिनों बाद भी बुखार नहीं उतरने पर लोग जांच कराने स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच रहे हैं. कलेक्टर के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी दवा की उपलब्धता के साथ बेड की तैयारी की जा रही है. 


मेडिसिन विभाग में पहुंच रहे सबसे अधिक मरीज


मौजूदा समय में सरगुजा संभाग के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसीन विभाग में सबसे ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं.  ओपीडी के सामने मरीजों की भीड़ लगी होती है, जिससे अस्पताल में एहतियात बरतना बेहद जरूरी है. लापरवाही की वजह से भीड़ में वायरल के सामान्य मरीजों में भी संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित होने का खतरा बना रहता है. संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कोरोना नियमों के पालन को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आवश्यक बताया गया है.  अन्य शासकीय और निजी अस्पतालों में भी मौसमी बीमारियों के मरीज पहुंच रहे हैं. 


जनदर्शन में मास्क, धरना में लापरवाही


कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरगुजा कलेक्टर के द्वारा जनदर्शन में आने वाले लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. ऐसे लोग जो बगैर मास्क के पहुंचते हैं, उन्हें कलेक्ट्रेट में ही मास्क वितरण किए जाने का प्रबंध किया गया है.  इधर विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. ऐसे में भीड़ की वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. 


कलेक्टर ने कहा, सर्दी-खांसी पर हो कोविड जांच


शासन के दिशा निर्देश के तहत सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार द्वारा आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके तहत सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण वाले तत्काल कोविड-19 जांच कराएं.  वृद्धजनों और अन्य बीमारियों जैसे डायबिटिज, उच्च रक्तचाप, कैंसर, किडनी की बीमारियों से प्रसित और कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचना चाहिए.  भीड़-भाड़ और कम हवादार वाले जगहों में जाएं तो मास्क अवश्य लगाएं. खांसतें और छींकते समय रूमाल या टिश्यू पेपर से मुंह और नाक को ढक लें.  सर्दी, जुकाम वाले व्यक्तियों के संपर्क में आने से बचें तथा व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखें एवं समय-समय पर हाथ भी रहे.