Chhattisgarh Coronavirus Cases: छत्तीसगढ़ में डरा रहा कोरोना वायरस! जानें बीते एक हफ्ते में कितने मामले सामने आए
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में अब धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा रही है. कल यानी सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 300 के पार हो गई है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद अब तेजी देखी जा रही है. बीते एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कल यानी सोमवार को राज्य में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, इस दौरान कोरोना के कारण किसी की जान नहीं गई है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 318 हो गई है. सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायगढ़ में हैं. रायगढ़ में कोरोना के 55 मरीजों का इलाज चल रहा है. वही, राजधानी में कोरोना के 53 मरीजों का इलाज चल रहा है. आपके बताते हैं कि बीते सात दिनों में राज्य में कोरोना की स्थिति क्या रही.
- 23 नवंबर को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 39 मामले सामने आए थे. 6 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई थी.
- 24 नवंबर को कोरोना के 19 मामले पॉजिटिव आए थे. इस दौरान 12 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया
- 25 नवंबर को कोरोना के मामलों में दोगुना इजाफा देखा गया. इस दिन कोरोना के 38 नए मामले सामने आए जबकि 15 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई
- 26 नवंबर को कोरोना के 33 नए मामले सामने आए, इस दौरान 9 मरीज ठीक भी हुए
- 27 नवंबर को कोरोना के 27 नए मामले सामने आए थे जबकि 9 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए
- 28 नवंबर को कोरोना के 30 नए मामले सामने आए, 9 लोग ठीक हो गए
- कल यानी 29 नवंबर को कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. 11 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं.
एडवाइजरी जारी
संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को रोकने के लिए राज्य सरकार की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी में आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने को कहा गया है. साथ ही लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने की सलाह भी दी गई है. एडवाइजरी में ये भी कहा गया कि लोग मास्क लगाकर रखें और सेनिटाइजर का भी इस्तेमाल करते रहें.
ये भी पढ़ें: