छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ  कोरोना से मौत (Coronavirus In India) के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. पिछले 16 दिनों में 54 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इसमें से अधिकांश वो लोग हैं जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोमवार को बताया कि रविवार को 7 लोगों की मौत हुई है,  इनमें से 5 लोगों ने कोविड वैक्सीन (Anti Covid Vaccine) की डोज नहीं ली थी. दो लोगों ने डबल डोज ली थी लेकिन दूसरे रोगों से पीड़ित होने और अन्य परेशानियों के कारण उनकी मृत्यु हुई.


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 3 दिन पहले 5 लोगों की मृत्यु हुई थी उनमें से 4 लोग ऐसे थे जिन्होंने टीके की एक भी खुराक नहीं ली थी. यह अब स्पष्ट हो रहा है कि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगाई है, उन लोगों की ही मौतों के मामले अधिक सामने आ रहे हैं.


95 प्रतिशत लोगों को पहली डोज
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार राज्य में 95 प्रतिशत लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या 1 करोड़ 31 लाख पार हो गई है. पहला और दूसरा डोज मिलाकर अबतक 3 करोड़ 35 लाख 1 हजार 494 टीके लगाए गए है. हालांकि अभी भी राज्य में शत प्रतिशत लोगों को सुरक्षा घेरे में नहीं आ पाए है.


गौरतलब है 3, 963 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. रविवार को राजधानी रायपुर में 1,215 सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. इसके अलावा  7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है. इसमें दुर्ग 1, रायपुर 2, धमतरी 1, जांजगीर चांपा 1, बलरामपुर और कांकेर में 1-1 संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अबतक 13 हजार 654 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है, इसमें से जनवरी महीने के 16 तारीख तक 54 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.


Uttarakhand Election 2022: क्या कांग्रेस में हरक सिंह रावत का करेंगे स्वागत? Harish Rawat ने 'घोषणापत्र' में कही बड़ी बात


UP Election: गाजियाबाद से टिकट मिलने पर पंडित मनमोहन झा गामा ने की असदुद्दीन ओवैसी की तारीफ, जानें- क्या कहा?