Chhattisgarh Coronavirus Cases: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पिछले 18 दिन में 3 हजार 338 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसके साथ कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. पिछले 18 दिन में 14 संक्रमितों की मौत हुई है. इनसे 4 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है. इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य में कितनी तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है.
बुधवार को 531 नए मरीज मिले और 4 की मौत
दरअसल बुधवार को छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश भर में 6 हजार 223 सैंपलों की जांच में 531 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके चलते प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 8.53 प्रतिशत हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 4 संक्रमितों की मौत हुई है. इसमें रायपुर, महासमुंद,सरगुजा और कांकेर में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है. इसके बात कुल मौत का आंकड़ा कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 14 हजार 161 हो गया है.
एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार पार
पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान राजधानी रायपुर में हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रायपुर से 84 संक्रमित पाए गए. राजनांदगांव से 52,बिलासपुर से 38, सरगुजा से 38,सूरजपुर से 30, दुर्ग से 30, बलौदाबाजार से 31, कांकेर से 32,रायगढ़ से 23, बालोद से 24,बेमेतरा से 19, महासमुंद से 20, कोरिया से 14,धमतरी से 16, बीजापुर से 17, कबीरधाम से 11, दंतेवाड़ा से 11, कोरबा से 10,जांजगीर-चांपा से 8,बलरामपुर से 6, गरियाबंद से 4, जशपुर से 4, सुकमा से 1, नारायणपुर से 1, कोंडागांव से 2, गौरेला- पेंड्रा - मरवाही से 2 और जगदलपुर जिले से 3 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
इन 10 जिलों में कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा!
कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले के चलते राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. 1 अप्रैल को राज्य में केवल 91 एक्टिव मरीज थे. लेकिन 18 अप्रैल की स्थिति में ये आंकड़ा बढ़कर 2 हजार के पार हो गया है. इसमें से 70 प्रतिशत एक्टिव मरीज केवल 10 जिलों में ही है. इनमे से दुर्ग जिले में 204 एक्टिव मरीज है, राजनांदगांव 200,बेमेतरा 100,रायपुर 297,धमतरी 113,महासमुंद 103,बिलासपुर 195,सरगुजा 156,सूरजपुर 160 और कांकेर जिले में 127 एक्टिव मरीज है. अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2 हजार 484 हो गई है.
इसे भी पढ़ें: