Chhattisgarh Corona Case: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कितने मामले आए सामने, जानें आंकड़ें
Chhattisgarh Coronavirus News: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के एक भी मामले सामने नहीं आये हैं. वहीं कोरोना से किसी की मौत भी नहीं हुई है. छत्तीसगढ़ में इस वक्त कुल नौ एक्टिव केस हैं.

Chhattisgarh Coronavirus Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को थोड़ी राहत मिली है, क्योंकि रविवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के एक भी मामले सामने नहीं आये हैं. वहीं कोरोना से होने वाली मौत के बारे में बात करें तो छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति ठीक हो गया है. छत्तीसगढ़ में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 11,63,603 हो गई है. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए 1,88,40,689 टेस्ट किए जा चुके हैं. रविवार के दिन कुल 368 लोगों की जांच की गई थी. छत्तीसगढ़ में इस वक्त कोरोना के कुल नौ एक्टिव केस हैं.
भारत में पिछले 24 घंटे के आंकड़ें
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोन वायरस के 265 नए मामले दर्ज किए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 1 जनवरी को शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल रिकवरी दर लगभग 98.80 प्रतिशत पर पहुंच गई और कुल रिकवरी डेटा 4,41,45,238 तक पहुंच गया है. भारत में COVID-19 के कुल सक्रिय मामले घटकर 2,706 हो गए हैं. 24 घंटों की अवधि में एक्टिव कोविड-19 केस में कुल 947 मामलों की कमी दर्ज की गई है. मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है. देश में कोरोना से अब मरने वालों की कुल संख्या 5,30,702 हो गई है. भारत में, COVID महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी.
कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़ें
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक COVID-19 टीकों की 220.10 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. भारत की COVID-19 टैली ने 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख का आंकड़ा पार किया था, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 80 लाख 29 अक्टूबर को 90 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर, 2020 को एक करोड़ का आंकड़ा. देश ने 4 मई, 2021 को दो करोड़, 23 जून, 2021 को तीन करोड़ और 25 जनवरी को चार करोड़ मामलों के आंकड़ें को पार किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

