Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रात का कर्फ्यू हटा दिया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी देखी जा रही है. ऐसे में अब राज्य में उच्च न्यायालय और निचली अदालतें अब शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम कर सकेंगी. 


बिलासपुर में खुलेंगे स्कूल और कॉलेज


पॉजिटिव मामलों की घटती संख्या के बाद बिलासपुर जिले में स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी और पुस्तकालय खोले जाएंगे. लेकिन उन्हें कोविड प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. मॉल, मैरिज हॉल, रेस्टोरेंट पूरी क्षमता से खोला जा सकता है. बता दें कि इससे पहले, राज्य सरकार ने अपने सभी कार्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति के आदेश पहले ही जारी कर दिए हैं.


इसी तरह, उच्च न्यायालय और निचली अदालतों के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित हो सकेंगे. तीसरी लहर के दौरान कोविड के मामलों की संख्या में गिरावट के बाद लगभग सभी जिलों में रात का कर्फ्यू हटा लिया गया है.


आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर 5 फीसदी से नीचे पहुंचते ही सरकारी दफ्तरों को पूरी तरह से अनलॉक कर दिया गया है. राज्य सरकार ने मंत्रालय और निदेशालय को कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालन करने का आदेश पहले ही जारी किया जा चुका है.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: दुर्ग के सरकारी अस्पताल में अब फ्री में हो सकेंगी 114 प्रकार की जांच, RT-PCR टेस्ट के सैंपल भी नहीं भेजने पड़ेंगे एम्स


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, जानिए यहां