Chhattisgarh Covid-19 Update: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 190 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले, एक हफ्ते में संक्रमितों की संख्या हुई दुगनी
Chhattisgarh Covid-19: छत्तीसगढ़ में कोरोना जमकर कहर बरपा रहा है. यहां बीते 24 घंटे में 190 नए मरीज मिले हैं. वहीं एक सप्ताह में कोरोना संक्रमितों की संख्या राज्य में दुगनी से भी ज्यादा हो गई है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. रोज संक्रमितों की संख्या में बढ़ रही है. देखते ही देखते एक सप्ताह में संक्रमितों की संख्या दुगनी से भी ज्यादा हो गई है. साल के आखरी दिन यहां 190 नए संक्रमित मरीज मिले है. वहीं एक सप्ताह में 600 से अधिक मरीज मिले हैं.
शुक्रवार को 25 हजार लोगों की जांच में 190 मिले कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को 25 हजार लोगों की जांच की गई जिनमें 190 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले है और 16 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हुए हैं. इसके अलावा राज्य की औसत पॉजिटिविटी दर की बात करें तो ये पहले से बढ़कर 0.75 फीसदी हो गई है.
शुक्रवार को रायपुर में मिले सर्वाधिक मरीज
जिलेवार नए मरीजों की बात करें तो रायपुर में 51,बिलासपुर में 43, रायगढ़ में 32, कोरबा में 14, दुर्ग में 11, राजनांदगांव में 4,कबीरधाम में 1,धमतरी और बलोदाबाजार में 1- 1, जांजगीर चांपा में 5,गौरेला पेंड्रा मरवाही में 1,सरगुजा में 2,कोरिया में 1, सूरजपुर में 9,जसपुर में 2, बस्तर में 1, दंतेवाडा में 1,सुकमा में 2 और अन्य राज्यों में 7 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. इसी के साथ अब एक्टिव मरीजों की संख्या 769 हो गई है. बता दें कि 25 दिसंबर तक राज्य में केवल 313 एक्टिव मरीज ही थे लेकिन अब दुगने से भी अधिक हो गए है.
तीन जिलों में 100 से अधिक एक्टिव मरीज
बता दें कि तीन जिलों में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 100 के पार हो गया है. इनमें राजधानी रायपुर, बिलासपुर और रायगढ़ जिला शामिल है. जिलेवार सक्रिय मरीजों की बात करें तो दुर्ग में 61,राजनांदगांव में 11,रायपुर में 149,महासमुंद में 12,बिलासपूर्ण में132, रायगढ़ में 186, कोरबा में 49, जांजगीर चांपा में 48, सूरजपुर में 29,जसपुर में20 एक्टिव मरीज हैं. वहीं राज्य में पिछले एक सप्ताह से रायगढ़ जिला कोरोना एक्टिव केस के मामलों में टॉप पर है.
अब तक राज्य में इतने मरीज मिले हैं
कुल संक्रमितों की बात करें तो राज्य में अब तक 10 लाख 8 हजार 187 मरीज मिल चुके हैं. इसमें से 9 लाख 93 हजार 818 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. लेकिन 13 हजार 600 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है.
ये भी पढ़ें
Stampede at Vaishno Devi Temple : वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई जख्मी
Chhattisgarh News: नक्सलियों ने फिर एक युवक को उतारा मौत के घाट, जानिए क्या है वजह