Chhattisgarh Covid-19 News: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 2693 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,25,863 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज 225 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 4646 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की.


राज्य में एक्टिव केसों की संख्या पहुंच गई है 23537 
राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 19 मरीजों की मृत्यु हुई है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,25,863 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 10,88,473 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 23537 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,853 लोगों की मौत हुई है.


विभिन्न जिलों में मिलें हैं इतने केस
स्थ्य विभाग के से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को प्रदेश में 2,693 नए केस मिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा रायपुर में 372 नए संक्रमित मिले हैं. कांकेर में 158, राजनांदगांव में 154, बिलासपुर में 139, जशपुर 135, धमतरी में 131,  जांजगीर-चांपा में 125, नारायणपुर 111, सूरजपुर 104, कोरबा 81, रायगढ़ 78, सरगुजा 77, बेमेतरा 77, बलरामपुर 72, बस्तर 69, बालोद 65, कोंडागांव 63, गौरेला-पेंड्री में 61, कबीरधाम में 59 नए केस मिले हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 9.14% से घटकर 7.36% हो गई है. कोरोना संक्रमण से दुर्ग में 5, रायपुर में 4, कांकेर व सरगुजा में 2-2, बेमेतरा, महासमुंद, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा व जशपुर में 1-1 की मौत हुई है.


यह भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल पर कितने रुपये बढ़े, जानिए यहां


Korba School Reopening: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कल से खुलेंगे स्कूल, 8वीं क्लास के लिए है ये खास निर्देश