Chhattisgarh Covid Cases: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार बढ़ने लगी है. यहां कोरोना की रफ्तार पिछले 3 महीनों से थमी हुई थी. अचानक जून महीने में उसकी रफ्तार बढ़ने लगी है और जून महीने में ही कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में 132 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1040 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 11,329 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है.


दुर्ग संभाग में बढ़े मामले


दुर्ग संभाग की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में संभाग के 5 जिलों में 37 कोरोना के मरीज मिले हैं. वहीं दुर्ग संभाग में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 337 हो गई है. पिछले 3 महीनों से यह रफ्तार थमी हुई थी लेकिन जून महीने में ही कोरोना मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने लगी है जिससे अब लोगों में चिंता बढ़ गई है.


Giriraj Singh Chhattisgarh Visit: चार दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल


मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश


बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने प्रदेश के सभी स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं, साथ ही कोरोना के रोकथाम के लिए बेहतर कदम उठाने के लिए निर्देशित किया है. उन्होंने कोरोना के सभी गाइडलाइन का पालन करवाने का निर्देश दिया है. साथ ही लोगों से अपील की है कि वे मास्क लगाकर घर से निकले और कोविड के सभी नियमों का पालन करें. स्वास्थ विभाग को यह भी निर्देश दिया है कि बुस्टर डोज तेजी से बढ़ायें.


छत्तीसगढ़ का अब तक का अपडेट


छत्तीसगढ़ में अब तक की कोरोना मरीजों की बात की जाए तो 11 लाख 54 हजार 859 मरीज मिल चुके हैं. इसमें से 11,39,781 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में 14,038 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हो चुका है. राज्य में अभी 1040 कोरोना मामले एक्टिव है.


जून महीने में बढ़े कोरोना मरीज


छत्तीसगढ़ में जून महीने में ही सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं. जून महीने की बात की जाए तो लगभग 1 महीने में ही 1,750 से अधिक कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है जिनमें से अभी 1040 एक्टिव मरीज हैं. वहीं रायपुर में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, दूसरे नंबर पर दुर्ग और तीसरे नंबर पर बिलासपुर है.


Rahul Gandhi video: राहुल गांधी से जुड़ा वीडियो शेयर करने पर Chhattisgarh में BJP सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर समेत 5 पर FIR