Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: छत्तीसगढ़ के नेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. युवक कांग्रेस नेता समेत 6 आरोपियों ने इस घिनौनी करतूत को अंजाम दिया है. घटना के 7 महीने बाद पीड़िता की मां ने थाना में गैंगरेप का दो अलग-अलग मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों मामलों में कार्रवाई कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने एक युवती को भी गिरफ्तार किया है, जिसने आरोपियों का साथ दिया था. जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं. जिनकी पुलिस लगातार पता-तलाश कर रही है. घटना चिरमिरी थाना इलाके का है. गौरतलब है कि अब इस गैंगरेप के मामले को लेकर विपक्षी दल भाजपा ने राज्य सरकार को निशाने पर लिया है.
दरअसल, चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने थाना में उपस्थित होकर अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ हुए गैंगरेप के दो अलग-अलग मामले दर्ज कराए. बता दें कि घटना के 7 महीने बाद पीड़िता की मां ने बेटी के साथ हुए गैंगरेप की घटना की जानकारी पुलिस थाना में दी. जानकारी के अनुसार, दोनों मामलों में नाबालिग बालिका को बिलासपुर और चिरमिरी के निजी होटल में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है.
चिरमिरी पुलिस ने दर्ज किया मामला
चिरमिरी पुलिस ने शिकायत पर धारा 363, 366 क, 376 घ, 4 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. पुलिस ने पीड़िता की मां के शिकायत पर 6 में से 4 आरोपियों को धर दबोचा है. 2 आरोपियों की तलाश जारी है. 6 आरोपियों में एक महिला सहयोगी भी थी, पकड़े गए आरोपियों में आरोपी महिला भी शामिल है. गौरतलब है कि गैंगरेप के इस मामले में युवक कांग्रेस के नेता शाहनवाज अली का नाम भी सामने आया है.
चिरमिरी थाना प्रभारी केके शुक्ला ने बताया कि कुल 6 आरोपी थे, इनमें से 4 पकड़े गए हैं. आरोपियों की एक महिला सहयोगी भी थी, उसे भी गिरफ्तार किया गया है. कुल 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस फरार 2 आरोपियों की लगातार पता तलाश कर रही है. थाना प्रभारी ने दावा किया है कि फरार आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी.
मुख्य आरोपी युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष शहनवाज- BJP
नाबालिग लड़की से गैंगरेप के मामले में युवक कांग्रेस नेता के संलिप्त होने पर भाजपा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया है. मनेंद्रगढ़ से पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि इस मामले में मुख्य आरोपी युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष शहनवाज है, इसलिए मामले को दबाया जा रहा था. लगभग 7 महीने बाद FIR दर्ज हुआ. अभी तक ऐसे लोगो को पार्टी के द्वारा निकाल देना चाहिए, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने नहीं निकाला.
उन्होंने आगे कहा कि मामले में अब तक 4 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, 2 अभी भी फरार हैं. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले चला कर जल्द आरोपियों की फांसी की सजा दी जाए. पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पीड़िता को एक करोड़ रुपए दी जाए और उसकी सुरक्षा दी जाए.