Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में गुरुवार को तड़के सुबह एक पुलिस कॉन्सटेबल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कॉन्सटेबल की मौके पर ही मौत हो गई है. यहां के एसपी जिंतेंद्र सिंह मीणा ने इस घटना की पुष्टि की है. जवान को किसने गोली मारी इस बात की जांच पुलिस कर रही है. प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे नक्सली वारदात बता रही है. मृतक कॉन्सटेबल नेवरू बेंजाम बस्तर जिले के संवेदनशील क्षेत्र रेखा घाटी कैम्प थाना मारडूम जिले में पुलिस बल में तैनात था. वो बुधवार रात अपने परिजनों के साथ मारडूम थाना क्षेत्र के मारीकोडरी गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने गया हुआ था.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
किसी अज्ञात हमलावर ने मारीकोडरी गांव में मौजूद आश्रम के पीछे कार्यक्रम स्थल पर कॉन्सटेबल नेवरु बेंजाम पर सुबह करीब साढ़े चार बजे फायरिंग की. गोली लगने से कॉन्सटेबल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हमलावर मौके से भागने में कामयाब हो गया. जैसे ही आसपास के लोगों को इस घटना की सूचना मिली, उन्होंने मारडूम पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर कर लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात हमलावर का पता लगाने में जुट गई है. पुलिस द्वारा इस वारदात में नक्सलियों के शामिल होने के संबंध में भी जांच की जा रही है.
गांव में दहशत का माहौल
वहीं इस वारदात से एक बार फिर से गांव में दहशत का माहौल है. काफी लंबे समय से इस इलाके में नक्सलियों की सक्रियता नहीं देखी जा रही थी. लेकिन तड़के सुबह इस वारदात से एक बार फिर इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. यह नक्सली घटना है या किसी आपसी रंजिश के चलते अज्ञात हमलावर ने जवान की हत्या की है. पुलिस इन दोनों पहलुओं की जांच कर रही है.
Chhattisgarh: मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़ाई MBBS की सीटों की संख्या