Chhattisgarh Crime: दंतेवाड़ा में पति की बेवफाई से नाराज पत्नी ने प्रेमिका को मार डाला, फिर उठाया ये कदम
दंतेवाड़ा में एक महिला ने अपने पति की बेवफाई से तंग आकर प्रेमिका की हत्या कर दी. आरोपी महिला ने चाकू से सिर और गले पर ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया.
![Chhattisgarh Crime: दंतेवाड़ा में पति की बेवफाई से नाराज पत्नी ने प्रेमिका को मार डाला, फिर उठाया ये कदम Chhattisgarh Crime Dantewada Angered by husband infidelity wife killed girlfriend then took step ANN Chhattisgarh Crime: दंतेवाड़ा में पति की बेवफाई से नाराज पत्नी ने प्रेमिका को मार डाला, फिर उठाया ये कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/20/b073a7a46d26befc17fe700f05a1a1cb1668926926766449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dantewada: पति की बेवफाई से नाराज पत्नी ने पति के प्रेमिका के घर पहुंच उसे मौत के घाट उतार दिया. मामला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बचेली का है. जहां एनएमडीसी कर्मचारी की पत्नी ने पति की प्रेमिका की चाकू से कई बार वार करके हत्या कर दी. इसके बाद खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. उसने पुलिस को बताया कि पति की बेवफाई से तंग आकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया.
महिला ने कबूल कर लिया जुर्म
आरोपी महिला ने पति की प्रेमिका पर चाकू से सिर और गले पर ताबड़तोड़ हमला किया. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बचेली थाना प्रभारी गोविंद यादव से मिली जानकारी के मुताबिक बचेली के रहने वाले देवा राम भास्कर जो NMDC कंपनी में कर्मचारी है. उसे 35 साल की एक विधवा महिला मीणा मंडावी से प्यार हो गया था. वो दोनों पिछले 5 महीनों से पति-पत्नी की तरह रहने लगे थे.
चाकू से पति की प्रेमिका पर किया कई बार वार
इस बात की जानकारी जब उसकी पत्नी सुक्को बाई भास्कर को मिली तो उसने पति को प्रेमिका से दूर रहने को कहा, लेकिन वो नहीं मानी. इसके उलट उनका रिश्ता और गहरा होता गया. इसके बाद पति की बेवफाई से तंग आकर पत्नी पति की प्रेमिका के घर पहुंच गई. मीणा उस वक्त घर पर अकेली थी. दोनों महिलाओं के बीच पहले विवाद हुआ, लेकिन विवाद इतना बढ़ा कि सुक्को बाई ने अपने पास रखे चाकू से मीना के सिर और गले पर वार कर दिया. गुस्से में आरोपी महिला ने मीणा पर कई बार चाकू से वार किया.
इससे मीणा की मौके पर ही मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला सुक्को बाई खुद ही पुलिस थाना पहुंची और अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया. थाना प्रभारी ने गोविंद यादव ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से चाकू भी बरामद किया गया है. साथ ही इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)