Chhattisgarh News: बीते 3 सालों में ही 363 से अधिक चोरी की वारदातें दर्ज किए गए हैं और इनमें केवल 200 मामले में ही जांच पूरी हुई है बल्कि 150 से अधिक मामले अभी भी पेंडिंग हैं. चोरी की वारदातों में एक लाख से लेकर 8 लाख के रकम तक की बड़ी चोरी भी शामिल हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस के सुस्त रवैये की वजह से लगातार चोरी की वारदात शहर में बढ़ रही है.  मामलों को सुलझाने और अपराधियों को पकड़ पाने में पुलिस नाकाम ही साबित हो रही है. चोरी की वारदात के अलावा बस्तर में महिला उत्पीड़न, गांजा तस्करी और साइबर ठगी की वारदातें भी बढ़ी हैं, इधर बढ़ते वारदातों के मामलों को सुलझा पाने में बस्तर पुलिस के पसीने छूट रहे हैं. 


3 सालों में बढ़े चोरी के मामले 


दरअसल बस्तर जिले के कई थानों में 3 साल से 150 से अधिक मामलों की जांच अटकी हुई हैं, इन मामलों में महीनों व सालों से पड़ताल चल रहा है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका है. पेंडिंग मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 3 सालों में अलग-अलग थानों में कुल 363 चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं, हालांकि इनमें से 200 मामलों में ही पुलिस जांच पूरी करने में सफल हुई है. वहीं 150 मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं. इस साल ही चोरी के 102 मामले सामने आए हैं, जिनमें 69 मामले पुलिस थाने में पेंडिंग हैं, इधर पीड़ित सालों से थाने के चक्कर काट रहे हैं, मामले जितने पुराने होते जा रहे हैं, फाइले उतनी ही दबती  जा रही हैं और पुलिस उनकी जांच से उतनी ही दूर होती जा रही है.


महिला उत्पीड़न के केस में वृद्धि


चोरी की वारदात के अलावा महिला उत्पीड़न के मामले भी बस्तर जिले के थानों में पेंडिंग पड़े हैं, हालांकि पुलिस ने महिला उत्पीड़न के मामले के रिकॉर्ड अब तक जारी नहीं किए हैं लेकिन बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा दहेज प्रताड़ना के मामले बस्तर जिले में सामने आए हैं, इसके अलावा महिलाओं से घरेलू हिंसा और उत्पीड़न के भी मामले इस साल बढ़े हैं, हालांकि पुलिस के आला अधिकारी आगामी एक -दो महीने में सभी मामले सुलझा लेने की बात कह रहे हैं, लेकिन सालों दर सालों यह मामले पेंडिंग होते जा रहे हैं, वहीं गांजा तस्करी के मामले में भी बस्तर जिले में इस साल रिकॉर्ड टूटा है, हालांकि पुलिस ने आधे से अधिक  मामलों में अंतरराष्ट्रीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है लेकिन आए दिन छत्तीसगढ़ से लगे पड़ोसी राज्य ओड़िसा से बड़ी मात्रा में बस्तर के रास्ते गांजे की तस्करी की जाती है लेकिन अब तक तस्करों के मास्टरमाइंड तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है और तस्करी को पूरी तरह से रोक पाने में बस्तर पुलिस सफल नहीं हो सकी है.वहीं साइबर ठगी के मामले भी बस्तर जिले में काफी तेजी से बढ़े हैं.


इसे भी पढ़ें :


Chhattisgarh News: कालीचरण के समर्थकों के बिगड़े बाेल, फिर महात्मा गांधी के खिलाफ विवादित बयानबाजी


Chhattisgarh News: पूर्व सीएम रमन सिंह ने पूछा, भगवान श्री राम का अपमान करने वालों पर कब कार्रवाई करेगी सरकार!