एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh Crime News: रायपुर में सेना के जवान को पत्थर से मारने की कोशिश, बीमार मां के साथ भी धक्का-मुक्की
रायपुर में शनिवार को थलसेना के एक सैनिक अपने माता-पिता को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जा रहे थे, इसी बीच ऑटो चालक से बहसबाजी के बाद 5-7 बदमाशों ने सैनिक के साथ मारपीट की और बीमार मां को भी धक्का दिया.
Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में थलसेना के एक सैनिक के साथ मारपीट हुई है. शनिवार को सैनिक अपने माता-पिता के इलाज के लिए हॉस्पिटल जा रहा था. इसी बीच बेतरतीब ऑटो चालक से बहसबाजी के बाद 5-7 बदमाशों ने सैनिक के साथ मारपीट की और बीमार मां को भी धक्का दिया. इस मामले में पूर्व सैनिक संगठन ने थाने में शिकायत कराते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की.
दरअसल पंजाब के अमृतमर में पोस्टेड रायपुर के किशोर कुमार तिवारी माता-पिता के इलाज के लिए दो दिन पहले छुट्टी लेकर आए हैं और शनिवार दोपहर उनको इलाज के लिए ले जा रहे थे. इसी दौरान मोवा अंडरब्रिज में कुछ मनचलों से बहसबाजी हुई. इसके बाद जब सैनिक हॉस्पिटल के गेट के पास पहुंचा तो नाबालिग ऑटो चालक करीब 7 बदमाशों के साथ सैनिक से मारपीट करने लगा. इस दौरान सैनिक को पत्थर से मारने की कोशिश की गई. वहीं मौके पर मौजूद लोग बस तमाशा देखती रहें और किसी ने छुड़ाने की कोशिश नहीं की.
सैनिक की बीमार मां के साथ भी हुई धक्का-मुक्की
मारपीट की घटना पर किशोर कुमार तिवारी ने बताया "मोवा ब्रिज के पास एक ऑटो दो बार मेरी गाड़ी से टकराने की कोशिश की, लेकिन मैंने ब्रेक मारकर उसको बचाया. इसके बाद ऑटो चालक ने मेरे गाड़ी के आगे खड़ा कर दिया. मैंने उसे ठीक से गाड़ी चलाने के लिए समझाया और हॉस्पिटल चला गया. हॉस्पिटल की गेट के सामने ही गुंडों ने मारपीट की. जिनका इलाज कराने आया था, उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई.
पूर्व सैनिक संगठन ने की थाने में शिकायत
पूर्व सैनिक संगठन ने मामले की जानकारी मिलते ही मोवा थाने पहुंची. इस दौरान सैनिक किशोर कुमार तिवारी के साथ उनके माता-पिता दोनों भी मौजूद रहे. सैनिक से मारपीट की घटना पर आक्रोषित पूर्व सैनिक संगठन ने कारवाई नहीं होने पर धरना देने की चेतावनी है. पूर्व सैनिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने कहा कि, जिस दिन सैनिक मैदान में उतर जाएंगे तो उनकी गुंडागर्दी निकल जाएगी. उन्होंने पुलिस से गुजरिश किया कि सबको तुरंत पकड़कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, अगर कार्रवाई नहीं हुई तो रायपुर में 1500 से अधिक रिटायर्ड सैनिक है, सब धरने पर बैठ जाएंगे.
2 आरोपी के साथ एक नाबालिग की हुई गिरफ्तारी
भारतीय थल सेना के जवान के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपी सहित एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रायपुर के पंडरी थाना में आरोपियों के खिलाफ अप. क्र. 23/22 धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों का पहचान की और आरोपी आसिफ अली और अब्दुल शाहिल के साथ-साथ एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement