Ambikapur News: उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के साथ ही छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रुपये की चोरी कर फरार हुए तीन बदमाश सरगुजा पुलिस के हत्थे चढ़ गए. तीनों बदमाश काले रंग की थार वाहन से घूम-घूम कर वारदात को अंजाम दे रहे थे. बदमाश सरगुजा क्षेत्र में एटीएम टेंपरिंग करने से पहले पकड़े गए.


मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी स्मृतिक राजनाला ने बताया कि आरोपी साहिल खान पिता नजमे हसन (21 वर्ष) निवासी देह डीगर कंधई प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश, निषाद अहमद पिता सगीर अहमद (29 वर्ष) और मो. अतहर पिता नसीमउल्लाह (29 वर्ष) निवासी गहरीचक शीतलागंज प्रतापगढ़ को बिलासपुर पुलिस की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता मिली है. 


तीनों आरोपी बिलासपुर में वारदात को अंजाम देने के बाद थार वाहन से अम्बिकापुर की ओर फरार हुए थे. बिलासपुर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा के लोकेशन के आधार पर सरगुजा पुलिस को इसकी सूचना दी थी. खबर मिलने पर स्पेशल पुलिस और प्रतीक्षा बस स्टैंड पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को थार वाहन समेत पकड़ा. आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, बटनदार चाकू, 77 हजार 50 रुपये नगद, 17 नग एटीएम कार्ड, तीन मोबाइल, दो नग पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस के साथ एटीएम टेंपरिंग के लिए उपयोग में लाए गए लोहे की पट्टी और काले रंग की थार वाहन जब्त किया गया है.


इस तरह करते थे एटीएम से छेड़छाड़
सीएसपी स्मृतिक राजनाला ने बताया कि आरोपियों के द्वारा पहले वाहन से घुमकर रेकी की जाती थी और कम भीड़भाड़ वाले जगह पर स्थित एटीएम को निशाना बनाया जाता था. इसके लिए जब एटीएम में कोई नहीं होता था उस समय वे प्रवेश करते थे और एटीएम मशीन में लोहे की पट्टी लगा देते थे, जिसके चलते जब कोई ग्राहक रुपये निकालने के लिए जाता था तो रकम बाहर नहीं निकलता था और लोहे की पट्टी के पास ही बीच में फंस जाता था.


इधर रुपये के बाहर नहीं निकलने पर ग्राहक वापस लौट जाता था और उसे यह उम्मीद रहता था कि यह पैसा वापस उसके खाते में आ जाएगा, मगर न तो ग्राहक के खाते में पैसा जा रहा था और न ही एटीएम में, बिलासपुर में इस तरह का मामला सामने आने पर बैंककर्मी भी सतर्क हो गए थे और शिकायत पर पुलिस ने जब जांच शुरू की तो एटीएम में छेड़छाड़ किए जाने का खुलासा हुआ. जिससे सीसीटीव्ही फुटेज के सुराग से सरगुजा पुलिस को सूचना दी गई थी.


यह भी पढ़ें: Mahadev Betting App: 'बीजेपी हार मान चुकी है, ED-CBI को कर रही आगे', महादेव एप मामले में बोले सीएम बघेल