Durg: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग पुलिस (Durg Police) ने नेशनल हाईवे 53 पर युवती के साथ छेड़खानी और लूटपाट करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपी शराब के नशे में नेशनल हाईवे 53 से गुजर रहे एक युवक औकर युवती को रोक कर उनके साथ बदतमीजी करने के लगे. इस दौरान आरोपियों ने लड़की के साथ अश्लील हरकत करने लगे, जिसका युवक ने विरोध किया. इससे नाराज आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट और लूटपाट की. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल 20 मई को एक युवती ने अंजोरा पुलिस चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, वह अपने साथी के साथ 19 मई को रात लगभग 8 बजे खाना खाने के लिए नेशनल हाइवे 53 बाईपास रोड अंजोरा की तरफ जा रही थी. उसी दौरान खपीर रसमडा के पास 5 से 7 युवक आये और उन्हें रोक लिया. जहां आरोपियों ने उसके साथ छेड़खानी की, इसके साथ ही मोबाईल और पर्स में रखे रुपये को लूट लिये. पीड़िता ने बताया कि बीच बचाव करने पर युवकों ने उसके साथी के साथ गाली गलौज और मारपीट किया.
पुलिस ने मामले की जांच के लिए घठित की थी विशेष
इस रिपोर्ट के बाद एसपी अभिषेक पल्लव के निर्देश पर पुलिस की एक विशेष टीम बना कर मामले की जांच में जुट गई थी. पुलिस ने जांच में पाया कि 20 मई को जो घटना हुई उस दिन रसमड़ा के आसपास के रहने वाले कुछ युवकों ने शराब के नशे में एक युवती और उसके साथी को रोककर उससे छेड़खानी और लूट की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस ने सभी लोगों की खोजबीन शुरू कर दी और इस मामले में रसमड़ा के आसपास आसपास रहने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस का ये है कहना
दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर ने बताया कि युवती की रिपोर्ट के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. जांच में पाया गया कि सभी आरोपी युवक बाईपास रोड अंजोरा के पास खड़े थे, उसी दरमियान गांव खपीर नेशनल हाईवे रसमड़ा पर एक कपल की गाड़ी आ रही थी, जिसे रोक कर उनसे मारपीट की और लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगे, जब लड़की ने इसका विरोध किया तो आरोपी युवकों ने उनके साथ गालीब- गलौच की और उसके साथी के साथ मारपीट किया गया.
उन्होंने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. जिसके बाद पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ अंजोरा पुलिस चौकी में लूट और छेड़खानी का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और सभी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: जांजगीर-चाम्पा में पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भांडाफोड़, छह महिलाएं समेत नौ लोग गिरफ्तार