Murder in Kanker: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (Kanker) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां परतापुर क्षेत्र के गांव पीवी 124 में महुआ बीनने से नाराज एक सनकी व्यक्ति ने 14 साल के मासूम के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. इस मासूम का बस इतना कसूर था कि वह दूसरे के खेत में मौजूद पेड़ से महुआ बीनने गया हुआ था. ऐसे में इस खेत के पहले मालिक ने गुस्सा होकर पास में ही रखे कुल्हाड़ी से बच्चे के सिर पर वार कर दिया. आरोपी ने इतने जोर से वार किया कि सिर के बीच में ही कुल्हाड़ी धंस गई.

 

इसके बाद आस-पास के लोग बच्चे को लेकर पखांजुर अस्पताल पहुंचे, लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई. इधर पुलिस ने घटना के कुछ ही देर बाद आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी मिथुन चड्ढा इससे पहले भी कई लोगों से छोटी-छोटी बातों पर विवाद और मारपीट कर चुका है. वहीं जिस जगह 14 साल के मासूम बच्चे को आरोपी ने मौत के घाट उतारा, वह जमीन भी आरोपी मिथुन किसी और को बेच चुका था,  लेकिन खेत में मौजूद महुआ के पेड़ पर अपना हक जताता था और इसी पेड़ के महुआ बीनने से नाराज आरोपी ने बच्चे को मौत के घाट उतार दिया.

 

आरोपी ने बच्चे को पहले भी समझाया था

 

परतापुर थाना प्रभारी राजेश राठौर ने बताया कि आरोपी मिथुन चड्ढा सनकी मिजाज का है. दरअसल पीवी 124 गांव का रहने वाला 14 साल का दीनबंधु सरकार हर दिन उसके घर के पास ही मौजूद एक खेत में महुआ बीनने जाता था, हालांकि आरोपी ने उसे कई बार समझाइश दी और उसे पेड़ का महुआ नहीं बिनने के लिए कहा था. इसके बाद भी बच्चे के हर दिन पहुंचने से नाराज उसने पहले विवाद किया और फिर आक्रोश में आकर कुल्हाड़ी से बच्चे के सिर पर वार कर दिया. आरोपी मिथुन चड्ढा इसके बाद घबराकर अपने घर में छुप गया, लेकिन घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

 

कांकेर में 3 महीनों में दर्ज हुईं 14 हत्याएं

 

गौरतलब है कि कांकेर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पिछले 3 महीनो में 14 हत्या के मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से तीन हत्या नक्सलियों ने किया है, जबकि अन्य 11 मामले आपसी रंजिश के चलते हुए हैं. इसमें एक दिल दहला देने वाला भी मामला सामने आया था, जब एक मां ने अपने ही दो मासूम बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. पिछले कुछ महीनों से बस्तर संभाग के कांकेर में हत्या के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें-