एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh Crime News: जांजगीर-चांपा में पत्नी के अवैध संबंध की शिकायत करने पर सास-ससुर ने की मारपीट, दामाद ने कर दी दोनों की हत्या
Janjgir–Champa Double Murder Case: पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी का किसी और से अवैध संबंध था. इसकी शिकायत उसने अपने सास-ससुर से की. शिकायत करने पर सास-ससुर ने उसके साथ मारपीट की.
Janjgir–Champa Double Murder Case: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की जांजगीर-चांपा पुलिस (Janjgir–Champa Police) ने सास-ससुर की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि, पुलिस टीम जांच के दौरान आरोपी तक पहुंच गई और हत्या के आरोप में मृतकों के दामाद को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में दो अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं.
पूरा मामला हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कैथा का है, जहां 3 दिन पहले बुजुर्ग पति-पत्नी का शव बरामद हुआ था. दोनों की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई थी. घटना की सूचना पर पुलिस और एफएसएल को टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. जांच के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर मृतकों के दामाद दिनेश खूंटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की.
"पत्नी का था अवैध संबंध"
पुलिस की पूछताछ में आरोपी दिनेश खूंटे ने बताया कि उसकी पत्नी का किसी और से अवैध संबंध था. इसकी शिकायत उसने अपने सास-ससुर से की. शिकायत करने पर सास-ससुर ने उसके साथ मारपीट की. इससे गुस्सा होकर उसने अपने सास-ससुर की हत्या करने का प्लान बनाया, फिर अपने दो साथियों के साथ मिलकर सास-ससुर की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.
दो आरोपी फरार
फिलहाल पुलिस ने आरोपी दामाद दिनेश खूंटे पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उसे न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इस घटना को अंजाम देने में शामिल उसके दो अन्य साथी अभी फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है. हसौद थाना प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है, दो अभी फरार हैं. दामाद अपने सास-ससुर को बताता था कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध है, लेकिन वो लड़की का पक्ष लेते थे. उससे बिना पूछे लड़की को कमाने-खाने के लिए भेज दिया और बताया भी नहीं कहां है.
दामाद ने गुस्से में दिया घटना को अंजाम
उन्होंने बताया कि आरोपी दामाद घटना से दो-तीन दिन पहले अपने बेटा को लेकर उनके घर आया और सास-ससुर से पत्नी की बात करने के लिए नंबर मांगने लगा. सास-ससुर बेटी को अपने घर में ही रखते थे और उसके साथ जाने से मना कर दिया. साथ ही मारपीट भी की. इसी बात से गुस्सा होकर दामाद ने घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion