Surguja News: सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र के देवरी-बरगीडीह मार्ग स्थित एक सर्राफा व्यवसायी के आवास पर अज्ञात लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने दबिश देकर सर्राफा व्यवसायी के घर से नकदी समेत लगभग 25 से 30 लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात चोरी कर लिया. गुरुवार (8 फरवरी) की रात हुई इस वारदात में चोरों ने घर का सारा कमरा खंगाल और आलमारी, दीवान, गुल्लक, ड्रेसिंग टेबल सहित अन्य समानों की भी पड़ताल की. मामले में पुलिस में मामलाद दर्ज करवाया गया है, पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.
देवरी-बरगीडीह मार्ग पर हनुमान मंदिर के समीप दीपांशु ज्वेलर्स के संचालक मुकेश सोनी ने बताया कि गुरुवार को सप्ताहिक बाजार था. रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर वे परिवार सहित ससुराल अम्बिकापुर गए थे. सास के आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ था. ससुराल में भोजन के बाद वह परिवार सहित वापस लौटने लगे तब ससुराल वालों के आग्रह पर अम्बिकापुर में ही रुक गए थे. इसी बीच चोरों ने देर रात मौका देख घर का ताला तोड़ नकदी रकम सहित सारा जेवर चोरी कर लिया.
लाखों के जेवर और नकदी पर हाथ साफ
शुक्रवार (9 फरवरी) की सुबह जब सपरिवार वापस लौटे तो देखा की घर के मुख्य द्वार की कुंडी टूटी हुई है. दो कमरे खुले हुए हैं. पीड़ित व्यवसायी मुकेश सोनी ने बताया कि चोरों ने उनके कमरे से नगद रकम के साथ सोने चांदी का जेवर पार कर दिया. दुकान से बिक्री के ढाई लाख रुपये नकद, दुकान का करीब 25 तोले सोने के जेवर, 1 किलो चांदी, घरेलू आभूषण के लगभग 10 तोला सोने के जेवर चोरी हो गया. चोरी का अंदाज देख यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद चोर जेवरात और नगद रकम रखने के स्थान को पहले से जानते थे.
गुरुवार रात हुई अधिकांश चोरी की घटनाएं
बतौली में अधिकांश चोरी की घटनाएं गुरुवार की रात ही हुई है. बताया जा रहा है कि बतौली क्षेत्र में 10 से 12 चोरी की घटनाएं गुरुवार की रात को ही हुई हैं, जिसका पता शुक्रवार को सुबह चला. अनुमान लगाया जा रहा है कि गुरुवार को साप्ताहिक बाजार होने के कारण संदिग्ध भी बाजार में पहुंचते हैं और बाजार की भीड़भाड का फायदा उठा कर रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम देते हैं.
सर्राफा व्यवसायी की पत्नी सुनीता सोनी ने बताया कि घर पर स्टील के तीन बड़े गुल्लक भी उन्होंने रखा था, जिसमें से दो भरे हुए थे और एक आधे से ज्यादा भरा था. चोर यह गुल्लक भी उठा ले गए. तीनों गुल्लक में लगभग दो लाख से ज्यादा रुपये थे. उन्होंने बताया कि अप्रैल में बड़े लड़के हिमांशु की शादी थी, इसलिए नकद रकम करीब साढे़ चार लाख रुपये भी रखा गया था. जिसे चोरों ने पार कर दिया.
डॉग स्कवॉड हुआ नाकाम
सार्राफा दुकान में चोरी की बड़ी घटना होने पर सरगुजा पुलिस के द्वारा सूरजपुर जिला से डॉग स्क्वाड के जैकी को लाया गया. डॉग स्कवॉड के द्वारा लगातार तीन बार कोशिश की गई, मगर चोरों का कोई सूराग नहीं लग पाया. अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा होने के चलते गंध पकड़ पाने में डॉग स्कवॉड नाकाम रहा.
पुलिस की विशेष टीम जांच में जुटी
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजेन्द्र मंडावी ने बताया कि सर्राफा व्यवसायी के निवास में चोरी की बड़ी घटना हुई है. डॉग स्कवॉड के नाकाम होने के बाद विशेष पुलिस की टीम एएसआई भूपेश सिंह की अगुवाई में जांच कर रही है. थाना प्रभारी सीपी तिवारी के नेतृत्व में भी पड़ताल की जा रही है. साइबर क्राइम टीम को भी मोबाइल सर्विलांस के लिए लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: