Ambikapur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सरगुजा पुलिस (Surguja Police) को हत्या के मामले में बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, अंबिकापुर कोतवाली (Ambikapur Kotwali) थाना क्षेत्र अंतर्गत गर्दनपाट के नाले से पुलिस टीम ने 21 जून 2021 को एक युवक का कई टुकड़े में शव बरामद किया था, लेकिन सिर की बरामदगी नहीं हो सकी थी. हालांकि पुलिस टीम ने करीब 9 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद अंधे कत्ल (murder) की गुत्थी को सुलझा लिया है. युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. सरगुजा पुलिस अधीक्षक ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने का श्रेय एएसआई भूपेश सिंह और उनकी टीम को दिया है.


नहीं मिल पाया है पति का सिर 
पुलिस के अनुसार, जनपद पारा निवासी राजेश जायसवाल की हत्या उसकी पत्नी सुनीता जायसवाल और उसके प्रेमी बैजनाथ जायसवाल ने मिलकर की थी, आरोपियों ने पहले रॉड से हमला कर राजेश जयसवाल को मौत के घाट उतारा था, और मृतक की पहचान छिपाने के लिए धारदार हथियार से दोनों आरोपियों ने मिलकर पहले शव के कई टुकड़े किए, इसके बाद उन टुकड़ों को गर्दनपाट स्थित नाले में फेंक दिया था. दोनों आरोपी ने सिर को शंकर घाट नदी में ठिकाना लगाया था, जो अब तक बरामद नहीं हो सका है.


Chhattisgarh IT Raid: 9 मार्च से कई जिलों में जारी है IT की दबिश, कारोबारियों के रिकॉर्ड बुक में हेरफेर का शक


मृतक की बहन ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
दरअसल, 21 जून को टुकड़ों में युवक की लाश मिली थी, उस समय मृतक की पहचान नहीं हुई थी, क्योंकि शव का धड़ तो था, लेकिन सिर नहीं मिला. इसके बाद डीएनए रिपोर्ट आने के बाद शव की शिनाख्त राजेश जायसवाल के रूप में हुई थी. वहीं मृतक की बहन ललिता जायसवाल की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज किया था, शक के आधार पर पुलिस ने जब मृतक की पत्नी सुनीता जायसवाल और उसके प्रेमी बैजनाथ जायसवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, तो दोनों ने जुर्म कबूल  कर लिया.


डेढ़ साल से चल रहा था प्रेम संबंध
आरोपियों ने बताया कि दोनों के बीच करीब डेढ़ साल से प्रेम संबंध चल रहा था. जिस वजह से दोनों ने मिलकर राजेश जायसवाल की हत्या की थी. यही नहीं हत्या के एक दिन बाद से ही प्रेमी-प्रेमिका राजेश जायसवाल के मकान में रह रहे थे. पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला कि, आरोपी बैजनाथ जायसवाल, मृतक राजेश जायसवाल का ही ऑटो चला कर अपना जीवन यापन कर रहा था.


पुलिस ने आरोपियों को भेजा न्यायिक हिरासत में
अंबिकापुर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. सरगुजा पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए एएसआई भूपेश सिंह और उनकी टीम को 5 हजारों रुपए नगद इनाम से नवाजा है.


यह भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: बीजेपी की प्रदेश प्रभारी चार दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंचीं, 2023 के चुनाव को लेकर दिया ये बयान