Jagdalpur Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर (Jagdalpur) शहर के शराब दुकान से हुई लाखों रुपये की चोरी की गुत्थी कोतवाली पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में दो आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है और इनके पास से चोरी की गई 10 लाख रुपये में से 7 लाख रुपये बरामद भी कर ली है. इस शराब दुकान से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले कोई और नहीं, बल्कि इसी शराब दुकान के स्टॉफ थे, जिन्होंने चोरी की साजिश रची थी, लेकिन पुलिस ने इनके रणनीति को नाकाम कर दिया. बुधवार को दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

 

जगदलपुर सीएसपी हेम सागर सिदार ने बताया कि 10 दिन पहले शहर के गीदम रोड में मौजूद अंग्रेजी शराब की दुकान में रखे करीब 10 लाख रुपये की चोरी होने का मामला सामने आया था. आबकारी विभाग के अधिकारियों की ओर से मामला दर्ज कराने के बाद लगातार चोरों की पतासाजी की जा रही थी. शराब दुकान से चोरी की इस वारदात को बड़े ही चालाकी से अंजाम दिया गया था. दुकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को गायब करने के साथ शराब की बोतलों और सामानों की तोड़फोड़ की गई थीं, लेकिन जांच पड़ताल में पाया गया कि बकायदा दुकान की शटर खोलकर और लॉकर को भी चाबी से खोल कर चोरी की पूरी वारदात को अंजाम दिया गया था.

 


 

धमतरी जिले के रहने वाले हैं दोनों आरोपी

उन्होंने बताया कि चोरों की पतासाजी के लिए शहर में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गए और आखिरकार इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों ही चोरों को धर दबोचा गया. दोनो ही आरोपी इसी दुकान के कर्मचारी निकले, जिन्होंने चोरी की साजिश रची थी. पुलिस द्वारा  हिरासत में लेने के बाद दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसके बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. दोनों आरोपी छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के रहने वाले हैं, जो जगदलपुर शहर के गीदम रोड में मौजूद शराब दुकान में पिछले 5 सालों से सेल्समैन के तौर पर काम कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने इनके पास से 7 लाख रुपये नगद जब्त करने के साथ दूसरे सामान भी बरामद किए हैं. इसके अलावा रिमांड में लेने के बाद दोनों आरोपी को जेल भेज दिया है.